टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन कप्तानों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग और विराट कोहली का नाम दर्ज होगा. इन दोनों ही दिग्गजों ने रेड बॉल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से विपक्षी टीम की नाक में दम कर दिया. कोहली और पोंटिंग के टेस्ट में कैप्टेंसी रिकॉर्ड में ज्यादा फर्क नहीं है.
विराट कोहली का कैप्टेंसी रिकॉर्ड
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान नियुक्त किए गए. उन्होंने इस फॉर्मैट में भारत के लिए 68 मैचों में कप्तानी की. जिसमें से कोहली इंडियन टीम को 40 मुकाबलों में जीत दिलाने में कामयाब रहे. वहीं 17 में उनकी अगुवाई वाली टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
विराट की कप्तानी में 11 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए. उनकी जीत का प्रतिशत 58.82 रहा. यह किसी भी अन्य भारतीय टेस्ट कैप्टन से अधिक है. उन्होंने सेना देशों में भारत को 7 मुकाबले जिताएं. वह सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने और सबसे ज्यादा मुकाबला जिताने वाले भारतीय कप्तान हैं.
ये भी पढ़ें: Ben Stokes: दुनिया के महानतम ऑलराउंडर की लिस्ट में शामिल हुए बेन स्टोक्स, भारत के खिलाफ बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
रिकी पोंटिंग का कैप्टेंसी रिकॉर्ड
2004 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में कमान संभालने वाले पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने 77 टेस्ट मैचों में अपनी टीम की अगुवाई की. जिसमें से वह 48 मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 16 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा.
वहीं पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने 13 मैच ड्रॉ करवाए थे. कप्तान के तौर पर रिकी पोंटिंग की जीत का प्रतिशत 62.33 है. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं.
दोनों में से कौन बेहतर कैप्टन?
विराट कोहली और रिकी पोंटिंग की टेस्ट कैप्टेंसी की तुलना करें तो कोहली ने पोंटिंग के मुकाबले कम मैचों में कप्तानी की है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की जीत का प्रतिशत अधिक है. हालांकि कप्तान के रूप में अधिक प्रभाव कोहली छोड़ने में सफल रहे. उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जाकर टीम इंडिया को पहली सीरीज जिताई थी.
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant News: चोट के बावजूद कम नहीं हुआ ऋषभ पंत का हौसला, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया कीर्तिमान, पहले खिलाड़ी बने