Adult Content Platforms: भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. उन्होंने कहा कि उल्लू, ऑल्ट बालाजी, देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स और अन्य स्ट्रीमिंग ऐप्स पर बैन लगा दिया है. सरकार ने अश्लील कंटेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. सरकार की कार्रवाई की जद में कुल 24 ऐप्स और वेबसाइट आए हैं. बता दें, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय को इन ऐप्स के खिलाफ कई नागरिकों और संगठनों से शिकायतें मिली थी. तमाम शिकायतों के बाद सरकार ने ये कार्रवाई की है.
इन ऐप्स के खिलाफ हुई कार्रवाई
- ALTT
- ULLU
- Big Shots App
- Desiflix
- Boomex
- Navarasa Lite
- Gulab App
- Kangan App
- Bull App
- Jalva App
- Wow Entertainment
- Look Entertainment
- Hitprime
- Feneo
- ShowX
- Sol Talkies
- Adda TV
- HotX VIP
- Hulchul App
- MoodX
- NeonX VIP
- Fugi
- Mojflix
- Triflicks
सॉफ्ट पोर्न कॉन्टेंट की शिकायतों के बाद जांच शुरू हुई. इस दौरान, साफ हुआ कि कामुक वेब सीरीज के नाम पर अश्लील कॉन्टेंट खुले तौर पर स्ट्रीम किया जा रहा है. सरकार को जांच में पता चला कि 18 प्लस वाले OTT चैनल्स के कॉन्टेंट आईटी नियमों 2021 और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 292/293 का उल्लंघन कर रहे थे.
भारत के अश्लीलता कानून क्या कहते हैं?
भारतीय कानून के तहत अश्लील कंटेट को सार्वजनिक नैतिकता को ठेस पहुंचाना कहा जाता है. खासकर तब, जब ये नाबालिगों के लिए आसान हो. आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67A के तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील और यौन कॉन्टेंट के पब्लिकेशन और ट्रांसमिशन पर प्रतिबंध है. IPC की धारा 292 और 293 के तहत अश्लील चीजों और कॉन्टेंट के शेयरिंग और प्रदर्शन पर सजा का प्रावधान है.
प्लेटफॉर्म्स पर रेगुलेशन की कमी
OTT प्लेटफॉर्म्स को सेल्फ रेगुलेशन का अधिकार दिया गया था. बावजूद इसके कई प्लेटफॉर्म्स ने इस सुविधा का गलत इस्तेमाल किया और रेगुलेशन की सीमा को तोड़ दिया. इसी वजह से सीधे तौर पर सरकार को दखल देना पड़ा.