Adult Content Platforms: उल्लू, ऑल्ट बालाजी जैसे 24 OTT प्लेटफॉर्म BAN, अश्लील कंटेट के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई

Adult Content Platforms: उल्लू, ऑल्ट बालाजी जैसे 24 OTT प्लेटफॉर्म्स को सरकार ने बैन कर दिया है. सरकार ने अश्लील कंटेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

Adult Content Platforms: उल्लू, ऑल्ट बालाजी जैसे 24 OTT प्लेटफॉर्म्स को सरकार ने बैन कर दिया है. सरकार ने अश्लील कंटेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Govt banned Adult Content Platorms like ullu ALT Balaji

Adult Content Platforms BAN

Adult Content Platforms: भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. उन्होंने कहा कि उल्लू, ऑल्ट बालाजी, देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स और अन्य स्ट्रीमिंग ऐप्स पर बैन लगा दिया है. सरकार ने अश्लील कंटेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. सरकार की कार्रवाई की जद में कुल 24 ऐप्स और वेबसाइट आए हैं. बता दें, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय को इन ऐप्स के खिलाफ कई नागरिकों और संगठनों से शिकायतें मिली थी. तमाम शिकायतों के बाद सरकार ने ये कार्रवाई की है. 

Advertisment

इन ऐप्स के खिलाफ हुई कार्रवाई

  1. ALTT
  2. ULLU
  3. Big Shots App
  4. Desiflix
  5. Boomex
  6. Navarasa Lite
  7. Gulab App
  8. Kangan App
  9. Bull App
  10. Jalva App
  11. Wow Entertainment
  12. Look Entertainment
  13. Hitprime
  14. Feneo
  15. ShowX
  16. Sol Talkies
  17. Adda TV
  18. HotX VIP
  19. Hulchul App
  20. MoodX
  21. NeonX VIP
  22. Fugi
  23. Mojflix
  24. Triflicks

सॉफ्ट पोर्न कॉन्टेंट की शिकायतों के बाद जांच शुरू हुई. इस दौरान, साफ हुआ कि कामुक वेब सीरीज के नाम पर अश्लील कॉन्टेंट खुले तौर पर स्ट्रीम किया जा रहा है. सरकार को जांच में पता चला कि 18 प्लस वाले OTT चैनल्स के कॉन्टेंट आईटी नियमों 2021 और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 292/293 का उल्लंघन कर रहे थे.

भारत के अश्लीलता कानून क्या कहते हैं?

भारतीय कानून के तहत अश्लील कंटेट को सार्वजनिक नैतिकता को ठेस पहुंचाना कहा जाता है. खासकर तब, जब ये नाबालिगों के लिए आसान हो. आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67A के तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील और यौन कॉन्टेंट के पब्लिकेशन और ट्रांसमिशन पर प्रतिबंध है. IPC की धारा 292 और 293 के तहत अश्लील चीजों और कॉन्टेंट के शेयरिंग और प्रदर्शन पर सजा का प्रावधान है.

 प्लेटफॉर्म्स पर रेगुलेशन की कमी

OTT प्लेटफॉर्म्स को सेल्फ रेगुलेशन का अधिकार दिया गया था. बावजूद इसके कई प्लेटफॉर्म्स ने इस सुविधा का गलत इस्तेमाल किया और रेगुलेशन की सीमा को तोड़ दिया. इसी वजह से सीधे तौर पर सरकार को दखल देना पड़ा.

 

adult content Side Effect Of Adult Content
      
Advertisment