/newsnation/media/media_files/2025/07/25/what-is-retired-hurt-2025-07-25-22-17-28.jpg)
What is Retired Hurt Photograph: (social media)
What is Retired Hurt: भारत के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. पहली पारी में ऋषभ पंत भी रिटायर्ड हर्ट हुए थे. तो आइए आपको बताते हैं कि क्रिकेट में रिटायर्ड हर्ट का मतलब क्या होता है? साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट में क्या अंतर होता है.
क्या होता है रिटायर्ड हर्ट?
जब कोई बल्लेबाज चोटिल या फिर बीमार होने के कारण यानि किसी तकलीफ के कारण बिना आउट हुए क्रीज छोड़कर वापस लौटता है, तो क्रिकेट की भाषा में उसे रिटायर्ड हर्ट कहते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि जब कोई खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होता है, तो वह विकेट गिरने के बाद या जब किसी नए बल्लेबाज की जरूरत होती है, तो वह अपनी पारी समाप्त करने के लिए क्रीज पर लौट सकता है
रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट में क्या है अंतर?
रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट पूरी तरह से 2 अलग-अलग हैं और इसमें काफी अंतर है. यदि कोई बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ता है, तो वह बाद में फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकता है. जबकि रिटायर्ड आउट होने वाला बल्लेबाज दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आ सकता.
दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं बेन स्टोक्स
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स जब 66 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब वह रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए थे. हालांकि, फिर जब उनकी टीम के 7 विकेट गिर गए, तो स्टोक्स एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर लौट आए थे, जो नियमों के मुताबिक सही था.
Ben Stokes has retired hurt on 66 ❌
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 25, 2025
England fans will hope that it's just due to cramp and not something more serious... pic.twitter.com/rIay3VB4ED
ये भी पढे़ं:IND vs ENG: प्राइवेट पार्ट पर लगी बॉल, उसी जगह बैठ गए बेन स्टोक्स, दर्द से कराहते आए नजर, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढे़ं: IND vs ENG: खतरे में सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड, जो रूट पहुंच गए हैं बहुत नजदीक