What is Retired Hurt: क्या होता है रिटायर्ड हर्ट? क्या दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकता है बल्लेबाज

What is Retired Hurt: क्या आपको पता है कि क्रिकेट में रिटायर्ड हर्ट क्या होता है? रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट में क्या अंतर होता है. आइए आपको इस नियम के बारे में बातते हैं.

What is Retired Hurt: क्या आपको पता है कि क्रिकेट में रिटायर्ड हर्ट क्या होता है? रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट में क्या अंतर होता है. आइए आपको इस नियम के बारे में बातते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
What is Retired Hurt

What is Retired Hurt Photograph: (social media)

What is Retired Hurt: भारत के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. पहली पारी में ऋषभ पंत भी रिटायर्ड हर्ट हुए थे. तो आइए आपको बताते हैं कि क्रिकेट में रिटायर्ड हर्ट का मतलब क्या होता है? साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट में क्या अंतर होता है. 

Advertisment

क्या होता है रिटायर्ड हर्ट?

जब कोई बल्लेबाज चोटिल या फिर बीमार होने के कारण यानि किसी तकलीफ के कारण बिना आउट हुए क्रीज छोड़कर वापस लौटता है, तो क्रिकेट की भाषा में उसे रिटायर्ड हर्ट कहते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि जब कोई खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होता है, तो वह विकेट गिरने के बाद या जब किसी नए बल्लेबाज की जरूरत होती है, तो वह अपनी पारी समाप्त करने के लिए क्रीज पर लौट सकता है

रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट में क्या है अंतर?

रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट पूरी तरह से 2 अलग-अलग हैं और इसमें काफी अंतर है. यदि कोई बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ता है, तो वह बाद में फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकता है. जबकि रिटायर्ड आउट होने वाला बल्लेबाज दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आ सकता.

दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं बेन स्टोक्स

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स जब 66 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब वह रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए थे. हालांकि, फिर जब उनकी टीम के 7 विकेट गिर गए, तो स्टोक्स एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर लौट आए थे, जो नियमों के मुताबिक सही था.

ये भी पढे़ं: IND vs ENG: प्राइवेट पार्ट पर लगी बॉल, उसी जगह बैठ गए बेन स्टोक्स, दर्द से कराहते आए नजर, वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढे़ं: IND vs ENG: खतरे में सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड, जो रूट पहुंच गए हैं बहुत नजदीक

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england ben-stokes What is Retired Hurt रिटायर्ड हर्ट क्या होता है
      
Advertisment