/newsnation/media/media_files/2025/07/25/viral-round-cow-horn-2025-07-25-17-24-22.jpg)
वायरल पीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर कब कौन-सी चीज वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल ही जाता है, जो चौंका देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग दंग रह गए. दरअसल, इस वीडियो में एक भैंस नजर आ रही है, लेकिन इसकी सबसे खास बात है इसकी सींग, जो आम भैंसों से बिल्कुल अलग दिख रही है.
भैंस की सींग ने मचा दी इंटरनेट पर हलचल
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भैंस खुले मैदान में घास चर रही है. सब कुछ सामान्य लग रहा होता है, लेकिन जैसे ही कैमरा उसकी सींग पर जाता है, तो नजारा हैरान कर देता है. इस भैंस की सींग गोल घुमावदार आकार की है, जो आमतौर पर नहीं देखी जाती. यही वजह है कि लोग सोच में पड़ गए हैं कि ये कोई असली वीडियो है या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार किया गया नकली फुटेज.
लोगों की प्रतिक्रियाएं भी हैं कमाल की
इस अनोखी भैंस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भी लोगों की प्रतिक्रियाएं खूब देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई, जिंदगी में पहली बार ऐसी भैंस देखी है.” दूसरे ने कहा, “अब तो कुछ भी वायरल हो सकता है, कुछ भी.”किसी ने वीडियो को फेक बताया, तो किसी ने इसे होली भैंस का नाम दे दिया. एक और कमेंट था, “इस भैंस ने दिमाग हिला दिया… यकीन ही नहीं हो रहा.”
कुल मिलाकर, ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस पर तरह-तरह की राय दे रहे हैं. पर ये भैंस असली है या नहीं ये अब भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दूर से ही शिकार बना लेता है ये उड़ने वाला सांप, वायरल हो रहा वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us