Flying Snake Video: दूर से ही शिकार बना लेता है ये उड़ने वाला सांप, वायरल हो रहा वीडियो

कुछ सांप उड़ते हुए ही अपना शिकार पकड़ लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कैसे सांप हवा में फ्लाय कर रहा है.

कुछ सांप उड़ते हुए ही अपना शिकार पकड़ लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कैसे सांप हवा में फ्लाय कर रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Flying Snake Video Viral

Flying Snake Video: दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में सांप की गिनती होती है. ये सरिसर्प अगर किसी को दिख भी जाएं तो उसकी हालत खराब हो जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ सांप उड़ भी सकते हैं. यही नहीं ये सांप उड़ते हुए ही अपना शिकार पकड़ लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सांप का ऐसा रूप देखने को मिलेगा कि आपको एक बार में तो यकीन ही नहीं होगा. 

उड़ने वाला सांप हुआ वायरल

Advertisment

सांपों में दुनिया में कई तरह की प्रजातियां हैं. कुछ प्रजातियां तो ऐसे ही जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. जैसे ऊन वाला सांप भी दुनिया में पाया जाता है. इन सांपों के शरीर पर ऊन जैसे बाल होते हैं. ये सर्दी वाले इलाकों में पाए जाते हैं. वहीं कुछ सांप एक नहीं बल्कि दो मुंह के होते हैं. लेकिन इन सबके बीच उड़ने वाले सांप लोगों के लिए खासा डर पैदा करते हैं. 

सांप का नाम सुनते हीं डर लगने लगता है. लेकिन जरा सोचिए अगर ये जमीन पर रेंगने वाला जहरीला जीव उड़ने लगे तो डर का क्या आलम होगा. निश्चित रूप से आप संभल नहीं पाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाए हुए हैं. ये सांप उड़ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पहले ये सांप जमीन पर रेंग रहा है. लेकिन धीरे-धीरे से मुड़ता है और उड़कर सड़क के दूसरी ओर चला जाता है. 

बता दें कि ऐसे सांप दूर से ही अपने शिकार पर झपट पड़ते हैं. जम तक शिकार समझ पाए ये सांप उसे डस लेते हैं और देखते ही देखते ही शिकार की मौत भी हो जाती है. 

किसने साझा किया वीडियो

इस वीडियो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर @Robbiefishing extra videos अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लेकर यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह अच्छा है, लेकिन मैं सचमुच, सचमुच, सचमुच इस तरह की चीजों को धीमी गति और नियमित गति दोनों में दिखाने की सलाह देता हूं, ताकि हम वास्तव में यह जान सकें कि चीजें वास्तव में कितनी तेज हैं.

वहीं एक और यूजर ने लिखा - सांप का इस तरह मुड़ना और उड़ना किसी को भी अचंभित कर सकता है. वहीं एक यूजर ने लिखा- ये सांप काफी स्मार्ट लगता है. हालात के हिसाब से ये रेंगने और उड़ने का फैसला ले सकता है. 

यह भी पढ़ें - ये क्या? लड़की के गले में फन फैलाए बैठा सांप, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ युवती का हाल

snake video trending snake videos Flying Snake Video Flying Snake snake video viral
Advertisment