What is Retired Hurt: क्या होता है रिटायर्ड हर्ट? क्या दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकता है बल्लेबाज
तो क्या भैंसों के सींग ऐसी भी होती हैं, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
PM Modi: आज तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, राज्य को 4800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफा
Joe Root Salary: जो रूट को कितनी सैलरी देता है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड? जानते हैं कितनी है उनकी नेट वर्थ
Weather Update: दिल्ली-NCR और यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
आखिर क्यों खास है वो शिव मंदिर, जिसको लेकर आपस में भिड़ गए थाईलैंड और कंबोडिया, लड़ाई लंबा इतिहास
Adult Content Platforms: उल्लू, ऑल्ट बालाजी जैसे 24 OTT प्लेटफॉर्म BAN, अश्लील कंटेट के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई
IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने अचानक छोड़ा मैदान, बिना आउट हुए 66 रन बनाकर लौटे वापस, ये है बड़ी वजह
IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों का साधारण प्रदर्शन, इंग्लैंड ने हासिल की 186 रनों की बढ़त, जो रूट रहे हीरो

सड़े-गले मांस की तीन बोरियों के रहस्य का पीछा करते-करते कैटरर तक पहुंची दिल्ली पुलिस की जांच

सड़े-गले मांस की तीन बोरियों के रहस्य का पीछा करते-करते कैटरर तक पहुंची दिल्ली पुलिस की जांच

सड़े-गले मांस की तीन बोरियों के रहस्य का पीछा करते-करते कैटरर तक पहुंची दिल्ली पुलिस की जांच

author-image
IANS
New Update
File Photos, Delhi Police logo, Delhi Police

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर कॉलोनी में सड़े-गले मांस की तीन बोरियों का रहस्य सुलझ गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि एक कैटरर ने बकरे को काटने के बाद अपशिष्ट का गैर-जिम्मेदाराना तरीके से निपटान करने की बात स्वीकार की है।

पुलिस को पहले शक था कि तीनों बोरियों में किसी इंसान या सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील मवेशियों के मांस हैं, लेकिन बाद में पता चला कि बोरियों में बकरियों की खाल, हड्डियां और अवशेष थे, जिन्हें कैटरर ने एक बड़े विवाह समारोह में सैकड़ों मेहमानों के लिए मटन पकाने के लिए काटा था।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अपराधी की पहचान करने और उस तक पहुंचने में सफल रही है।

इलाके में 21 अप्रैल को तीन बोरियां बरामद हुई थीं जिनसे खून बह रहा था और हवा में सड़ी हुई मांस की बदबू थी। कुछ स्थानीय लोगों का अनुमान था कि यह किसी महिला का शव हो सकता है। कुछ लोग डंपिंग साइट के एक पूजा स्थल के निकट होने का हवाला देकर इस प्रकरण में सांप्रदायिक पहलू की आशंका व्यक्त कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि उपद्रव की प्रारंभिक शिकायत दर्ज करने के बाद मालवीय नगर पुलिस अब मामले में आगे बढ़ने के लिए कानूनी सलाह ले रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी कैटरर से पूछताछ में पता चला कि उसे मालवीय नगर कॉलोनी के पास एक गांव में एक बड़े रिसेप्शन के लिए खाना बनाने का काम मिला था। मेजबान ने कच्चे मटन की जगह चार-पांच बकरियां खरीदी थीं।

पुलिस ने बताया कि कैटरर ने स्थानीय कसाई की मदद से बकरियों से निकाले गए मटन का इस्तेमाल दावत के लिए किया।

जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, पार्टी खत्म होने के बाद मेजबान ने कैटरर और उसके कर्मचारियों से कहा कि वे मांस और खाल को हटा दें। कैटरर के स्टाफ ने कचरे को बोरियों में भरकर मालवीय नगर में एक प्राथमिक विद्यालय के पास एक सुनसान जगह पर फेंक दिया।

बोरियों की बरामदगी पर आम आदमी पार्टी के पूर्व स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती ने दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने का आरोप लगाया था।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मालवीय नगर में मांस और खून से लथपथ तीन बैग मिले हैं, लेकिन पांच घंटे बाद भी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को इन बैगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जबकि मालवीय नगर के लोग कह रहे हैं कि बैग में मानव शरीर के अंग हैं। पुलिस को संदेह है कि वे जानवरों के शरीर के अंग हैं।

स्थानीय पुलिस ने गत 21 अप्रैल को भारी भीड़ और स्थानीय नेताओं के भड़काऊ भाषणों के कारण परेशानी की आशंका के चलते मौके पर अतिरिक्त बल भेजा था। शाम को भाजपा के विधायक सतीश उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से बोरियों को हटाने के तुरंत बाद मांस के नमूनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया, जिसमें पुष्टि हुई कि वे बकरी के मांस के अवशेष हैं। अधिकारी ने संकेत दिया कि पुलिस ने अपराधी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली।

--आईएएनएस

एकेजे/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment