IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में सेशन दर सेशन टीम इंडिया पिछड़ती जा रही है. इसी बीच 66 रन पर खेल रहे बेन स्टोक्स बिना आउट हुए अचानक ही वापस लौट गए, जिसके बाद हर किसी के जहन में सवाल आ रहा है कि आखिर उन्होंने अचानक क्रीज क्यों छोड़ी. तो आइए इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.
बेन स्टोक्स हुए रिटायर्ड हर्ट
मैनचेस्टर टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पक्ष में रहा, लेकिन इस दौरान उनके कप्तान बेन स्टोक्स को अचानक क्रीज छोड़कर वापस लौटना पड़ा. दरअसल, स्टोक्स जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तो कई बार उन्हें हैमस्ट्रिंग खिंचने के कारण दर्द में देखा गया, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी करना चुना.
मगर, फिर जब उनकी तकलीफ बढ़ गई, तो वह 68 रनों के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस लौट गए. आपको बता दें, स्टोक्स ने अपनी पारी के दौरान 116 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौकों की मदद से 66 रन बनाए.
भारत से दूर जा रहा है मैनचेस्टर टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा मैनचेस्टर टेस्ट सेशन दर सेशन भारत से दूर जा रहा है. जहां, टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, वहीं इंग्लिश टीम 499/5 स्कोर पर है और मेजबानों के पास अब 141 रनों की लीड है. यहां से भारत के लिए वापसी करना आसान नहीं होने वाला है.
स्टोक्स के प्राइवेट पार्ट पर लगी थी गेंद
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज अपना 18वां ओवर फेंकने आए, तभी उनकी तीसरी गेंद बेन स्टोक्स के प्राइवेट पार्ट पर लगी. असल में, सिराज की बैक ऑफ लेंथ की गेंद वापस अंदर की ओर आई, डिफेंस में अंदरूनी किनारे से टकराई और इंग्लैंड के कप्तान के हाथ से निकल गई और सीधे प्राइवेट पार्ट पर लगी. गेंद के लगते ही इंग्लिश कप्तान दर्द से कराहते हुए उसी जगह पर बैठ गए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: Joe Root ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे, बने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: खतरे में सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड, जो रूट पहुंच गए हैं बहुत नजदीक