Joe Root Record: भारत के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट में जो रूट शानदार बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. शतक लगाने के बाद भी ये बल्लेबाज रुका नहीं है और अपने अंदाज में ही बल्लेबाजी कर रहा है. इसी बीच रूट ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
जो रूट ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे
मैनेचेस्टर टेस्ट में जो रूट बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर लेकर जा रहे हैं और साथ ही एक के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है. पोंटिंग ने अपने करियर में 168 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 55.37 के औसत से 13289 रन बनाए थे. वहीं, जो रूट 157वें मैच में उनसे आगे निकल गए हैं.
टॉप पर हैं सचिन तेंदुलकर
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 200 मुकाबले खेले, जिसमें 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक औरह 68 अर्धशथक लगाए.
बेहतरीन फॉर्म में हैं रूट
ये बात जगजाहिर है कि जो रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी हैं. रूट ने पिछले एक दशक में 21 शतक लगाए हैं, जो उनकी कंसिस्टेंसी को दर्शाता है. वह इसी तरह आगे बढ़ते हुए रन बनाते रहे, तो यकीनन वह आने वाले समय में और भी कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: Joe Root ने चौके से पूरा किया 38वां टेस्ट शतक, मैनचेस्टर के क्राउड ने ऐसे किया सेलिब्रेट, वीडियो वायरल