IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों का साधारण प्रदर्शन, इंग्लैंड ने हासिल की 186 रनों की बढ़त, जो रूट रहे हीरो

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम पिछड़ती दिख रही है. तीसरे दिन के अंत तक मेजबानों ने 160 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम पिछड़ती दिख रही है. तीसरे दिन के अंत तक मेजबानों ने 160 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
england lead

england lead Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. तीसरे दिन ... ओवर का खेल खेला गया, जिसमें मेजबानों ने ... रन बनाए और भारतीय गेंदबाज सिर्फ 4 विकेट ले सके. इस तरह ये कहना गलत नहीं होगा कि मैनचेस्टर टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के पक्ष में रहा, जिसमें जो रूट ने अहम किरदार निभाया.

Advertisment

कैसा रहा तीसरे दिन का खेल?

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के नाम रहा. इस दौरान पहला सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा था, जिसमें फेंके गए 28 ओवरों में मेजबानों ने 107 रन बनाए थे. फिर दूसरे सेशन में 28 ओवर फेंके गए, जिसमें 101 रन बने, मगर 2 विकेट भी आए. फिर तीसरे सेशन में 33 ओवर फेंके गए, जिसमें इंग्लैंड ने 111 रन बनाए और भारत ने 3 विकेट लिए. इस तरह तीसरे दिन के अंत में इंग्लैंड का स्कोर 544/7 हो गया है.

इंग्लैंड के पास 186 रनों की लीड

इंग्लैंड की पारी की बात करें, तो खेल के दूसरे दिन भारत ने 2 सफलता हासिल की थी, जिसके लिए जैक क्रॉली 84(113) और बेन डकेट 94(100) रन पर आउट हुए थे. फिर, टीम इंडिया को तीसरी सफलता के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. मेजबानों का तीसरा विकेट ओली पोप के रूप में गिरा, जिन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने 71(128) रन बनाकर आउट हुए.

सुंदर ने उसके बाद हैरी ब्रूक को 3 रन पर चलता किया. इस दौरान जो रूट ने अपना शतक लगाया और वह उसे डैडी हंड्रेड में तब्दील करने लगे. रूट की 150 रनों की पारी पर फुल स्टॉप रवींद्र जडेजा ने लगाया. जेमी स्मिथ 9 और क्रिस वोक्स 4 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में बेन स्टोक्स 77 और Liam Dawson 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड का स्कोर 544/7 रनों का है और मेजबानों के पास 186 रनों की लीड है.

जो रूट ने खेली 150 रनों की पारी

भारत के खिलाफ जो रूट ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और डैडी हंड्रेड बनाकर लौटे. रूट ने 248 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 150 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके निकले. रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले (12) बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं और सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भी दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने अचानक छोड़ा मैदान, बिना आउट हुए 66 रन बनाकर लौटे वापस, ये है बड़ी वजह

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: खतरे में सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड, जो रूट पहुंच गए हैं बहुत नजदीक

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england joe-root बेन स्टोक्स जो रूट भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment