Rain Alert: दिल्ल-यूपी में भारी बारिश की आशंका, इन राज्यों में अगले 3-4 दिनों तक जमकर बरसेंगे बदरा
दिल्ली में अब ये महिलाएं नहीं कर पाएंगी मुफ्त बस यात्रा, रेखा सरकार का बड़ा फैसला
Chhangur Baba Conversion Racket: एटीएस को मिली छांगुर बाबा की 'लाल डायरी', सामने आया ये पॉलिटिकल कनेक्शन
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में बदल सकती है भारत की प्लेइंग-11, ऋषभ पंत-जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं?
'ऐसी सरकार चुनिए, जो कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार भी हो', दुर्गापुर में पीएम मोदी ने जनता से की अपील
क्या किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे ट्रंप? पैरों की सूजन और हाथों के निशान ने दिए संकेत
सावन में इस गांव की महिलाएं नहीं पहनती कपड़े, वर्षों से चली आ रही परंपरा
बारिश से मची तबाही! शहर-शहर आफत आई
पटना : फायरिंग में महिला को लगी गोली, हालत स्थिर

निर्यात 2.15 फीसदी गिरा, व्यापार घाटा 5 महीने के न्यूनतम स्तर पर

देश के निर्यात में सितंबर में साल-दर-साल आधार पर 2.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि देश का व्यापार घाटा पिछले पांच महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया है, जिसमें कच्चे तेल की हाल की उच्च कीमतों की प्रमुख भूमिका है.

देश के निर्यात में सितंबर में साल-दर-साल आधार पर 2.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि देश का व्यापार घाटा पिछले पांच महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया है, जिसमें कच्चे तेल की हाल की उच्च कीमतों की प्रमुख भूमिका है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
निर्यात 2.15 फीसदी गिरा, व्यापार घाटा 5 महीने के न्यूनतम स्तर पर

व्यापार घाटा 5 महीने के न्यूनतम स्तर पर (प्रतीकात्मक फोटो)

देश के निर्यात में सितंबर में साल-दर-साल आधार पर 2.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि देश का व्यापार घाटा पिछले पांच महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया है, जिसमें कच्चे तेल की हाल की उच्च कीमतों की प्रमुख भूमिका है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, निर्यात में गिरावट का मुख्य कारण उच्च आधार प्रभाव है. साल 2017 के सितंबर में "डॉलर के संदर्भ में करीब 26 फीसदी की बेहद उच्च तेजी दर्ज की गई थी, क्योंकि जीएसटी लागू होने से पहले कीमतों में काफी कटौती की गई थी, जिससे निर्यात में काफी तेजी आई थी."

Advertisment

मंत्रालय ने अपनी समीक्षा में कहा, "यह अल्पकालिक प्रचलन से परे की घटना है. निर्यात में फिर तेजी आएगी, और प्राप्त आय में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस साल के अक्टूबर के आंकड़ों से आगे के प्रचलन का पता चलेगा."

आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में पेट्रोलियम उत्पादों, ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल्स और ड्रग्स व फार्मास्यूटिकल्स के निर्यात में सबसे ज्यादा तेजी रही. 

वहीं, दूसरी तरफ सितंबर में आयात में 10.45 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. 

समीक्षा बयान में कहा गया है, "सितंबर में व्यापार घाटा 13.98 अरब रुपये का रहा, जो कि पिछले पांच महीनों का सबसे न्यूनतम स्तर है, जबकि कच्चे तेल की कीमतें उच्चस्तर पर हैं."

इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल ऑफ इंडिया (ईईपीसी) ने कहा कि सितंबर के आंकड़ों में गिरावट यह दिखाता है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत से निर्यातकों को कोई फायदा नहीं हुआ है. 

और पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से बढ़ी आर्थिक चुनौतियां और संसाधन का संकट: पीएम मोदी

ईईपीसी के अध्यक्ष रवि सहगल ने एक बयान में कहा, "सितंबर में निर्यात में 2.15 फीसदी की गिरावट यह दर्शाता है कि रुपये की गिरती कीमत का कोई फायदा नहीं हुआ है."

Source : News Nation Bureau

Rupee fall CAD Trade Deficit Exports Imports
      
Advertisment