IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में बदल सकती है भारत की प्लेइंग-11, ऋषभ पंत-जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा. आइए जानते हैं इसमें भारतीय टीम प्लेइंग-11 में क्या बदलाव करेगी.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा. आइए जानते हैं इसमें भारतीय टीम प्लेइंग-11 में क्या बदलाव करेगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india predicted playing 11 for IND vs ENG manchester test

team india predicted playing 11 for IND vs ENG manchester test Photograph: (social media)

IND vs ENG, 4th Test Playing 11: लॉर्ड्स में मिली हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम मैनेचेस्टर टेस्ट मैच में अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती है. हालांकि, अभी तक इसपर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि भारत की प्लेइंग-11 में क्या बदलाव होंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन संभावित बदलावों के बारे में बताते हैं.

Advertisment

एक बदलाव है संभव

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद अब उनका मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है. यदि पंत अगला टेस्ट नहीं खेलते हैं, तो प्लेइंग-11 में विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को शामिल किया जा सकता है. हालांकि, अब तक ये क्लीयर नहीं हो सका है कि पंत खेलेंगे या नहीं.

जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भी है सस्पेंस?

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. दरअसल, टीम मैनेजमेंट की ओर से इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले ही क्लीयर कर दिया गया था कि बुमराह 5 मैचों की सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट खेलेंगे. ऐसे में अब वह चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इसपर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है. यदि बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट में आराम दिया जाता है, तो अर्शदीप सिंह को डेब्यू कैप सौंपी जा सकती है.

ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप

ऐसी हैं दोनों टीमें

टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम:  बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

ये भी पढ़ें: MOST T20 RUNS: ये हैं टी-20 क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय नाम शामिल

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में इन खिलाड़ियों ने लिए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, नंबर-2 पर है जसप्रीत बुमराह का नाम

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment