MOST T20 RUNS: टी-20 फॉर्मेट को फटाफट फॉर्मेट के नाम से भी जाना जाता है और इसके आने से क्रिकेट काफी तेज हो गया है. बल्लेबाज चौके-छक्कों की बारिश कर दर्शकों को खूब रोमांचित करते हैं. इंग्लिश क्रिकेटर जोस बटलर ने 13 हजार टी-20 रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह विश्व के 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन सभी बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है.
क्रिस गेल
कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. गेल ने दुनियाभर की टी-20 क्रिकेट में रन बनाए और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल ने 463 मुकाबलों में 36.22 के औसत औऱ 144.75 की स्ट्राइक रेट से 14562 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 88 अर्धशतक निकले.
कीरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के एक और दिग्गज कीरोन पोलार्ड का नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. पोलार्ड ने 707 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 150.68 की स्ट्राइक रेट और 31.48 के औसत से 13854 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 63 अर्धशतक बनाए हैं.
एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने अब तक 503 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 145.50 की स्ट्राइक रेट और 29.90 के औसत से उन्होंने 13814 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 87 अर्धशतक निकले हैं.
शोएब मलिक
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 13 हजार से अधिक रन बनाए हैं. मलिक ने अपने करियर में 557 टी-20 मुकाबलों में 127.24 की स्ट्राइक रेट और 36 के औसत से 13571 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 83 अर्धशतक आए.
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें पायदान पर आता है. उन्होंने 414 टी-20 मैच खेले, जिसमें 134.67 की स्ट्राइक रेट और 41.92 के औसत से 13543 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 105 अर्धशतक आए.
डेविड वॉर्नर
टी-20 क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले 6वें बल्लेबाज का नाम डेविड वॉर्नर है. वॉर्नर ने 416 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 140.43 की स्ट्राइक रेट और 36.59 के औसत से 13395 रन बनाए. इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से 8 शतक और 111 अर्धशतक निकले.
जोस बटलर
अब तक 457 मैचों में, बटलर ने 431 पारियों में 35.74 की औसत से 13,046 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और 93 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 124 रन है. वह टी20 क्रिकेट में सातवें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में इन खिलाड़ियों ने लिए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, नंबर-2 पर है जसप्रीत बुमराह का नाम