IND vs ENG: इंग्लैंड में इन खिलाड़ियों ने लिए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, नंबर-2 पर है जसप्रीत बुमराह का नाम

IND vs ENG: क्या आपको मालूम है कि इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट लेने का रिकॉर्ड किस भारतीय गेंदबाज के नाम है? आइए आपको टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.

IND vs ENG: क्या आपको मालूम है कि इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट लेने का रिकॉर्ड किस भारतीय गेंदबाज के नाम है? आइए आपको टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
indian bowlers who take most test wickets in england during ind vs eng test series

indian bowlers who take most test wickets in england during ind vs eng test series Photograph: (social media)

IND vs ENG: मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारतीय पेसर्स ने अपना जलवा दिखाया है और अब चौथे मैच से पहले आइए जानते हैं कि इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम क्या है? इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम दूसरे स्थान पर आता है और यदि वह जारी टेस्ट सीरीज में 5 विकेट और ले लेते हैं, तो वह इस लिस्ट में पहले पायदान पर आ जाएंगे.

Advertisment

इशांत शर्मा

इशांत शर्मा ने इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले गए 15 टेस्ट मैचों में 33.35 के औसत से 51 विकेट चटकाए और वह इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस दौरान इशांत ने 2 फाइफर लिए हैं. इशांत के टेस्ट रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने इशांत ने अपने करियर में 105 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 32.41 के औसत से 311 विकेट चटकाए.

जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 24.98 के औसत से 49 विकेट लिए हैं, जिसमें 4 फाइफर शामिल हैं. बुमराह के ऑलओवर टेस्ट आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने 47 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.48 के औसत से 217 विकेट चटकाए हैं.

कपिल देव

पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने इंग्लैंड में 13 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 39.19 के औसत से 43 विकेट चटकाए. उन्होंने इंग्लैंड में 2 फाइफर लिए. कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 131 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 29.65 के औसत से 434 विकेट चटकाए हैं.

मोहम्मद शमी

भारतीय पेसर मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 27 पारियों में 40.50 के औसत से 42 विकेट झटके. वहीं, शमी के अब तक के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने कुल 64 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 27.71 के औसत से कुल 229 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'सिराज 2 सालों से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे', कोच ने क्यों दिया चौथे टेस्ट से पहले ऐसा बयान

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को खेलते नहीं देखना चाहते रवि शास्त्री, दिया ऐसा बयान

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england indian team test record भारत-इंग्लैंड जसप्रीत बुमराह
      
Advertisment