IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से शुरू होगा, जो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर, इस मैच से पहले रवि शास्त्री ने अपने एक बयान से सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट को सलाह दी है कि चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को ना खिलाएं. हालांकि, इसके पीछे उन्होंने इसकी वजह भी बताई है.
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने ऋषभ पंत को लेकर बयान दिया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उनका कहना है कि यदि पंत विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं हैं, तो उन्हें चौथे टेस्ट मैच में नहीं खिलाना चाहिए.
शास्त्री ने ICC रिव्यू में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अगर वह विकेटकीपिंग नहीं कर सकते, तो उन्हें विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरना चाहिए, क्योंकि उन्हें फील्डिंग भी करनी होगी. अगर वह फील्डिंग करते हैं, तो यह और भी बुरा होगा.'
फ्रैक्चर है तो करना चाहिए आराम
रवि शास्त्री ने पंत के बारे में बात जारी रखते हुए आगे कहा कि यदि उन्हें फ्रैक्चर हुआ है, तो उन्हें अगले मैच में आराम करना चाहिए और फिर 5वें मैच में पूरी तरह फिट होकर वापसी करनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, 'दस्ताने पहनने से कम से कम कुछ सुरक्षा तो मिलती है. बिना दस्ताने के, अगर उन्हें कोई ऐसी चीज लग जाए जो चुभती हो, तो यह ठीक नहीं होगा. इससे उनकी चोट और भी गंभीर हो जाएगी. आपको देखना होगा कि क्या उन्हें फ्रैक्चर हुआ है. अगर फ्रैक्चर है, तो वह आराम करें और ओवल में पूरी तरह से फिट होकर खेलेंगे. अब उन्हें कोई विकल्प नहीं मिलेगा. उन्हें पता चल जाएगा कि वह चोटिल हैं.'
दर्द में बल्लेबाजी करने आए थे पंत
लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग करते हुए बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. फिर अगले दिन वह कीपिंग के लिए तो नहीं आए, लेकिन टीम की जरूरत को देखते हुए वह बल्लेबाजी करने आए. पहली पारी में उन्होंने 74 रन बनाए थे. वहीं, दूसरी पारी में वह 9 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे. ऐसे में अब भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वह पूरी तरह फिट होकर मैदान पर उतरें.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'सिराज 2 सालों से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे', कोच ने क्यों दिया चौथे टेस्ट से पहले ऐसा बयान
ये भी पढ़ें: WCL 2025 का आज खेला जाएगा पहला मुकाबला, जानें भारत में कहां और कितने बजे से देख सकेंगे LIVE मैच