WCL 2025 : एबी डिविलियर्स, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, क्रिस गेल जैसे दिग्गजों को आप एक बार फिर एक्शन में देख सकते हैं. रिटायरमेंट ले चुके ये तमाम दिग्गज वर्ल्ड चैंपियन लीग 2025 में खेलते नजर आने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 18 जुलाई शुक्रवार से हो रही है. दूसरे सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें कुल 18 मुकाबले चार वेन्यू पर खेले जाएंगे. तो आइए जानते हैं कि भारतीय फैंस इस लीग के मुकाबलों को कहां देख सकते हैं.
9 बजे से शुरू होगा मुकाबला
वर्ल्ड चैंपियन लीग 2025 का पहला मुकाबला इंग्लैंड चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच खेला जाने वाला हैय ये मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जो लोकल समयानुसार शाम 4.30 बजे और भारतीय समयानुसार 9 बजे शुरू होगा.
आपको बता दें, 18 जुलाई से शुरू हो रही इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जहां सभी टीमों को दूसरी टीम के खिलाफ एक-एक मुकाबले खेलने होंगे. फिर अंक तालिका में टॉप-4 पर खत्म करने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे और फिर 2 अगस्त को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बर्मिंघम में खेला जाएगा.
कहां देख सकते हैं LIVE मैच?
WCL 2025 सीजन के मुकाबलों को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. रात को इसके मुकाबले 9 बजे से शुरू होंगे. वहीं जिस दिन 2 मैच खेले जाएंगे, तब उसमें पहला मैच शाम 5 बजे से शुरू होगा. वहीं इन मैचों की भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर होगी. इसके अलावा आप इन मैचों की अपडेट के लिए न्यूज नेशन वेबसाइट पर बने रहें, यहां आपको मैच से जुड़ी अहम जानकारी मिलेंगी.
युवराज सिंह करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
वर्ल्ड चैंपियन लीग के पहले सीजन में भारतीय टीम ने खिताबी जीत दर्ज की थी. इस बार टीम की कमान युवराज सिंह संभालेंगे. युवी के अलावा टीम में शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह, गुरकीरत सिंह मान, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: एक साल में BCCI की कितनी कमाई हुई? अकेले IPL ने ही दिया 59% योगदान
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: '20 विकेट लेकर ही जीत सकते हैं', रहाणे ने टीम इंडिया को दी नसीहत, इस खिलाड़ी को शामिल करने के लिए कहा