दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई है, जिसका कद वक्त के साथ बढ़ रहा है. साथ ही ये बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों और कोच को भी करोड़ों की सैलरी देता है. ये बात सभी जानते हैं. मगर, क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि बोर्ड की सालाना कमाई कितनी है? हाल ही में एक रिपोर्ट में बीसीसीआई की सालाना कमाई का खुलासा हुआ है, तो आइए जानते हैं कि विश्व के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की पिछले एक साल में कितनी कमाई हुई.
BCCI की कितनी कमाई हुई?
बीसीसीआई के पास कमाई के कई जरिए हैं और इससे वह खूब पैसे कमाती है. अब एक रिपोर्ट्स के हवाले से खुलासा हुआ है कि बोर्ड ने 2023-24 फाइनेंशियल ईयर में कितनी कमाई की.रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹9,741.7 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का इसमें बड़ा योगदान रहा, जिसने कुल कमाई का 59% हिस्सा अर्जित किया, यानी ₹5,761 करोड़. BCCI ने गैर IPL मीडिया अधिकारों से भी कुल ₹361 करोड़ की कमाई की है.
IPL का योगदान सबसे अधिक
आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग है, जिससे बीसीसीआई मोटी कमाई करती है. ताजा रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आई है कि बोर्ड ने 2023-24 के बीच जो कमाई की है, उसमें 59% का योगदान आईपीएल से हुआ है. बताते चलें, आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेती हैं और प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास 120 करोड़ रुपये का पर्स होता है, जिससे उन्हें अपनी टीम तैयार करनी होती है.
खिलाड़ियों को मोटी सैलरी देती है BCCI
बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों और कोचों को मोटी सैलरी देती है. जानकारी के लिए बता दें, बीसीसीआई के ग्रेड-ए प्लस में 4 खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें 7-7 करोड़ रुपये सालाना सैलरी के रूप में मिलते हैं. इसके अलावा ग्रेड-ए, ग्रेड-बी और ग्रेड-सी में बोर्ड अपने खिलाड़ियों को क्रमश: 5, 3 और 1 करोड़ रुपये देती है. इसके अलावा प्लेयर्स को मैच फीस और प्रदर्शन के आधार पर रिवॉर्ड भी मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: Ishan Kishan Net Worth: टीम से बाहर होने के बाद भी, ईशान किशन कर रहे हैं तगड़ी कमाई, करोड़ों में है नेट वर्थ
ये भी पढ़ें: 'जब सचिन जैसे खिलाड़ी को दिक्कत हुई', पोंटिंग ने स्टार्क को लेकर दिया बड़ा बयान, याद किया 13 साल पुराना किस्सा