'जब सचिन जैसे खिलाड़ी को दिक्कत हुई', पोंटिंग ने स्टार्क को लेकर दिया बड़ा बयान, याद किया 13 साल पुराना किस्सा

Ricky Ponting On Mitchell Starc: रिकी पोंटिंग ने मिचेल स्टार्क के स्पेशल टैलेंट के बारे में बात करते हुए सचिन तेंदुलकर का जिक्र किया और 2012 का किस्सा साझा किया.

Ricky Ponting On Mitchell Starc: रिकी पोंटिंग ने मिचेल स्टार्क के स्पेशल टैलेंट के बारे में बात करते हुए सचिन तेंदुलकर का जिक्र किया और 2012 का किस्सा साझा किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ricky Ponting says when sachin tendulkar in trouble then realize mitchell starc have special talent

Ricky Ponting says when sachin tendulkar in trouble then realize mitchell starc have special talent Photograph: (social media)

Ricky Ponting On Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने 100वें टेस्ट मैच में एक ऐसा कारनामा किया, जिसका सपना बहुत कम तेज गेंदबाज देख पाते हैं। स्टार्क ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ इसे पूरा किया, जब उनके 6/9 के शानदार प्रदर्शन ने वेस्टइंडीज को जमैका में टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे कम स्कोर पर समेट दिया.

Advertisment

मिचेल स्टार्क उम्र के साथ हुए हैं और बेहतर

न्यू साउथ वेल्स के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने के सोलह साल बाद मिचेल स्टार्क ने तेज गेंदबाजी के दिग्गजों के बीच अपनी अपना नाम दर्ज कराया है और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, जिन्होंने इस बाएं हाथ के गेंदबाज को उसके शुरुआती दिनों से देखा है, उनका मानना है कि उम्र के साथ वह और बेहतर हो रहे हैं.

35 वर्षीय स्टार्क ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और वह 400 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज़ गेंदबाज़ बन गए और नई गेंद से भी अपने रिकॉर्ड को आगे बढ़ाया, पहले ओवर में 23 विकेट लेकर, जो उनके टेस्ट डेब्यू के बाद से सबसे ज़्यादा है.

पोंटिंग ने ICC रिव्यू पॉडकास्ट में कहा, 'तकनीक और मानसिक रूप से मुझे लगता है कि वह अपने शरीर को समझते हैं, अपने खेल को शायद पहले से कहीं बेहतर समझते हैं, खासतौर पर पिछले कुछ वर्षों में. उन्होंने पिछले 2 या 3 सालों में कुछ अलग-अलग टैक्निक अपने खेल में शामिल की हैं जो बहुत बड़ी बात नहीं लगती हैं, लेकिन उन्होंने उस तीन-चौथाई सीम, उस वॉबल सीम डिलीवरी को शामिल किया है जिसने उनकी इन-स्विंग को थोड़ा और अधिक शक्तिशाली बना दिया है और उन्हें थोड़ा और विविधता प्रदान की है.'

तेंदुलकर पर की थी शॉर्ट गेंदों की बौछार

2012 में वाका टेस्ट की दूसरी पारी में पोंटिंग को याद करते हुए रिकी पोंटिंग ने बताया कि कैसे अपना तीसरा ही टेस्ट खेल रहे स्टार्क ने भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को परेशान किया था.

मिचेल स्टार्क ने कहा, 'मुझे आज भी याद है मिचेल स्टार्क सचिन तेंदुलकर को एक स्पेल डाल रहे थे और वहां, उन्होंने एक शॉर्ट बॉल फेंकी, सचिन की बगल के नीचे से उठे और सचिन ने लेग साइड में शॉर्ट लेग पर उस गेंद को मारा और जब आप उस तरह की गति और उछाल देख सकते थे और सचिन जैसा कोई खिलाड़ी इसका सामना नहीं कर पा रहा था, तो मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए आश्वस्ति थी कि मिशेल स्टार्क में कुछ खास है.'

ये भी पढ़ें: Ishan Kishan Net Worth: टीम से बाहर होने के बाद भी, ईशान किशन कर रहे हैं तगड़ी कमाई, करोड़ों में है नेट वर्थ

sports news in hindi cricket news in hindi रिकी पोंटिंग सचिन तेंदुलकर Mitchel Starc
      
Advertisment