यूपी में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मुख्य बाजारों में सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं. यहां पर किनारे खड़ी कारें डूब गई हैं. झांसी में नदी के उफान में होने के कारण चारों ओर से पानी-पानी दिखाई दे रहा है. यहां पर लोगों को यातायात में समस्या हो रही है. अधिक पानी होने के कारण लोगों को अलर्ट किया गया है. तट के करीब रहने वालों को यहां से हटाने का प्रयास हो रहा है. वाराणसी में अस्सी से लेकर राजघाट जलमग्न हो चुके हैं. ऐसे यहां पर राहत शिविर तैयार किए गए हैं ताकि प्रभावित लोगों को राहत दी जा सके।