/newsnation/media/media_files/2025/07/19/delhi-up-rain-alert-2025-07-19-06-26-24.jpg)
दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)
Rain Alert: सावन के महीने में मानसून पूरे देश को जमकर भिगो रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक जमकर बारिश हो रही है. पूर्वत्तर के राज्यों और तटीय इलाकों में भी मानसून कहर बरपा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार को भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ यूपी के भी कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. जिसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विभाग विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की आशंका है.
इन राज्यों में अगले 3-4 दिनों तक भारी बारिश की आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 20 और 21 जुलाई (रविवार-सोमवार) को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जिसके लिए विभाग ने यहां रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. इनमें राज्यों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियामा, चंडीगड़, दिल्ली और मध्य प्रदेश शामिल हैं. इनके साथ ही झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल, सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र, गोवा और दक्षिण के केरल, कर्नाटक, आंध्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.
भारी बारिश के चलते इन राज्यों में बाढ़ का खौफ
मानसून के दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ से तबाही मचती है. इस साल भी ऐसा देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के चलते पूर्वोत्तर के राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर और त्रिपुरा में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जबकि उत्तराखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश के चलते बहुत नुकसान हुआ है. इस बार भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. जहां भारी बारिश और बाढ़ के चलते 105 लोगों की जान जा चुकी है.
पहाड़ों पर भूस्खलन का खतरा
वहीं यूपी और बिहार में खराब मौसम के चलते आकाशीय बिजली गिरने का खतरा मंडरा रहा है. जबकि पहाड़ों पर बादल फटने और भूस्खलन खतरा बना रहेगा. जबकि महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भारी बारिश के चलते नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: क्या किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे ट्रंप? पैरों की सूजन और हाथों के निशान ने दिए संकेत
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में बदल सकती है भारत की प्लेइंग-11, ऋषभ पंत-जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं?