क्या किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे ट्रंप? पैरों की सूजन और हाथों के निशान ने दिए संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं. इस दौरान कई बार उनके पैर और हाथों पर निशान की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं. इस दौरान कई बार उनके पैर और हाथों पर निशान की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
US President Donald Trump

US President Donald Trump Photograph: (Social Media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं? यह बीमारी नसों से संबंधित है. गुरुवार को व्हाइट हाउस की ओर से इसे लेकर जानकारी दी गई. इस बीमारी को 'क्रोनिक वेनस इनसफ़िएंशी' कहा जाता है. कुछ तस्वीरों में अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ पर निशान दिखाई दिए. इस मामले में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता से सवाल पूछा गया तो व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कोरलाइन लेविट ने बताया कि हाल ही में पैरों में सूजन की शिकायत के बाद ट्रंप की सेहत की गहन जांच की गई. इसमें नसों की जांच भी शामिल थी. 

Advertisment

धमनियों की बीमारी के कोई सबूत नहीं: लेविट

लेविट के अनुसार, यह निशान सामान्य हैं. बीते बयानों में देखा जाए तो ट्रंप अपने आप को बेहद सेहदमंद मानते हैं. 79 साल के ट्रंप ने एक बार तो अपने आपको अब तक का सबसे स्वस्थ राष्ट्रपति बताया था.लेविट के अनुसार, उनमें 'डीप वेन थ्रॉम्बोसिस या धमनियों की बीमारी' के कोई सबूत नहीं मिले हैं. सभी जांच रिपोर्ट 'सामान्य सीमा के अंदर' हैं. व्हाइट हाउस के चिकित्सक सीन बारबाबेला का कहना है कि अतिरिक्त जांच में  सामने आया है कि ट्रंप में 'दिल की कमजोरी, गुर्दे के काम करने की क्षमता में कमी या किसी और बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले हैं. डॉ. बारबाबेला ने अपने नोट में कहा कि लेविट की पहले की ब्रीफिंग भी इसी बात की पुष्टि हुई है. उन्होंने लिखा कि 'कुल मिलाकर, ट्रंप का स्वास्थ्य बेहतर है.'

क्या है 'क्रोनिक वेनस इनसफ़िएंशी'

'क्रोनिक वेनस इनसफ़िएंशी' के हालात में  पैर की नसें ख़ून को दिल तक पंप नहीं कर पाती हैं. इससे खून पैर के निचले हिस्से में जमा होता है. वहां सूजन आती है. टेक्सास यूनिवर्सिटी, ऑस्टिन की वैस्कुलर सर्जरी की  असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर मेरिल लोगन ने मीडिया को बताया, "नसें और उनके वाल्व रक्त को ऊपर की ओर धक्का देते हैं. इस तरह से वह हृदय तक वापस जा सके." उन्होंने बताया कि क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी तब होती है, जब नसें और उनके वाल्व ठीक से काम नहीं करते हैं. रक्त वापस पैरों की ओर बहने लगता है."

13 जुलाई को न्यूजर्सी में फीफा क्लब वर्ल्ड कप फ़ाइनल के वक्त फोटोग्राफरों ने ट्रंप के सूजे पैरों की तस्वीर ली थीं. इसके कुछ दिनों के बाद व्हाइट हाउस में बहरीन के पीएम सलमान बिन हमद बिन ईसा अल खलीफा से मुलाकात के दौरान ली गई तस्वीरों में उनके हाथों पर नीले निशान पाए गए. 

इससे पहले फरवरी में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के संग मुलाकात के दौरान भी ट्रंप के हाथ पर एक निशान कैमरे में दिखा. ट्रंप के पैर सूजे हुए थे और नीला निशान दिखाई दे रहा था. इसे देखकर ये कयास लगाए जाने लगे कि राष्ट्रपति किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. 

Donald Trump whitehouse
      
Advertisment