Stock Market: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स में 466 अंक का उछाल, निफ्टी में भी दिखी मजबूती

Stock Market: सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली और हरे निशान के साथ ही ओपन हुए.

author-image
Suhel Khan
New Update
share market 26 may

शेयर बाजार की शानदार शुरुआत Photograph: (Freepic)

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में इनदिनों तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच सोमवार को भी घरेलू बाजार ग्रीन जोन में ओपन हुआ. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली. सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 466.00 अंक की तेजी के साथ  82,187.08 अंक पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी50 सूचकांक 138.20 की तेजी के साथ 24,991.35 अंक पर खुला. इस दौरान कई शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली.

Advertisment

इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

सोमवार (26 मई) के शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली उनमें पावरग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स शामिल हैं. वहीं बैंकों के शेयरों में भी सोमवार को अच्छी तेजी देखने को मिली. हिंडाल्को में सबसे ज्यादा 2.81 फीसदी की तेजी देखने को मिली, इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.53 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 2.50 फीसदी, हीरोमोटोकोर्प में 1.68 फीसदी, एलटी में 1.73 और बजाज ऑटो में 1.64 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया.

पिछले सप्ताह सेंसेक्स में हुई थी गिरावट

इससे पहले पिछले सप्ताह बीएसई के सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली थी. बीते कारोबार सप्ताह में बीएसई का सेंसेक्स 609.51 अंक टूट गया था. जबकि एनएसई का निफ्टी 166.65 अंक गिरकर क्लोज हुआ था. हालांकि, शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी में खरीदारी आने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ था.

शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 769.09 अंक बढ़कर 81,721.08 अंक पर क्लोज हुआ था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी 243.45 अंक की बढ़ोतरी के बाद 24,853.15 अंक पर बंद हुआ था. बीते कारोबारी सत्र में सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 29 के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया था.

मिडकैप शेयरों में भी तेजी

बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह से मिडकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. जिससे वैल्यूएशन को लेकर बनी चिंता कम हुई है. साथ ही बाजार में भी सकारात्मकता बनी हुई है. बाजार के जानकारों के मुताबिक, टेक्निकल चार्ट पर मॉर्निंग स्टार पैटर्न बन रहा है, जिससे तेजी का संकेत मिल रहा है. अगर निफ्टी हालिया पीक 25,235 को पार करता है, तो अगला लक्ष्य 25,460 और तेजी की स्थिति में 26,250 तक तक जा सकता है.

ये भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेन पर की एयर स्ट्राइक तो भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, कहा- 'मैं पुतिन से बिल्कुल खुश नहीं हूं'

ये भी पढ़ें: Weather Update: मुंबई और केरल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, IMD ने कई राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Stock market share market sensex BSE Sensex NSE Nifty
      
Advertisment