/newsnation/media/media_files/2025/05/26/N5JsZ0Zi0X6s5CgMah0q.jpg)
पुतिन पर भड़के ट्रंप Photograph: (Social Media)
Russia Airstrike: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले सवा तीन से जंग जारी है. तमाम कोशिशों के बाद भी दोनों देशों के बीच पैदा हुआ तनाव कम नहीं हुआ है. इस बीच रूस ने यूक्रेन पर अब तक की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक कर भारी तबाही मचा दी. जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप भड़क गए. ट्रंप ने कहा कि मैं व्लादिमीर पुतिन से बिल्कुल खुश नहीं हूं. वह क्रेजी हो गए हैं. ट्रंप ने कहा कि मैं नहीं जानता इस आदमी को क्या हो गया है. बता दें कि रूस ने हाल ही में यूक्रेन को निशाना बनाया और अब तक की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक कर दी. जिसमें रूस ने मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किया.
पुतिन को लेकर क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप?
यूक्रेन पर रूस की एयर स्ट्राइक को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने नाराजगी जताई. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा, "रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन उनके साथ कुछ हुआ है. वह बिल्कुल क्रेजी हो गए हैं! वह बेवजह बहुत से लोगों को मार रहे हैं, और मैं सिर्फ़ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं. बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं. मैंने हमेशा कहा है कि वह यूक्रेन का सिर्फ़ एक टुकड़ा नहीं, बल्कि पूरा यूक्रेन चाहते हैं, और शायद यह सही साबित हो रहा है."
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि, "अगर वह ऐसा करते हैं, तो इससे रूस का पतन हो जाएगा! इसी तरह, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की जिस तरह से बात करते हैं, उससे वह अपने देश का भला नहीं कर रहे हैं. उनके मुंह से निकलने वाली हर बात समस्याएं पैदा करती है, मुझे यह पसंद नहीं है, और बेहतर होगा कि इसे रोक दिया जाए. यह एक ऐसा युद्ध है जो अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कभी शुरू नहीं होता. यह ज़ेलेंस्की, पुतिन और बाइडेन का युद्ध है, "ट्रम्प का" नहीं, मैं सिर्फ़ बड़ी और बदसूरत आग को बुझाने में मदद कर रहा हूं, जो घोर अक्षमता और नफ़रत के ज़रिए शुरू की गई है."
President @realDonaldTrump says Russian President Putin has changed and doesn’t know “what the hell happened” to him.
— Fox News (@FoxNews) May 25, 2025
“We’re in the middle of talking and he’s shooting rockets into Kyiv and other cities. I don’t like it at all.” pic.twitter.com/PFqD16kgqu
मुझे नहीं पता इस आदमी को क्या हो गया है- ट्रंप
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान भी ट्रंप ने यही बात कही. ट्रंप ने कहा, "मैं पुतिन को बहुत लंबे समय से जानता हूं, हमारे संबंध अच्छे रहे हैं. लेकिन अब वह रॉकेट्स दाग रहे हैं, शहरों पर हमला कर रहे हैं, लोगों को मार रहे हैं. मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. मुझे नहीं पता, इस आदमी को क्या हो गया है. हम बातचीत कर रहे हैं और वो कीव व अन्य शहरों पर मिसाइलें बरसा रहा है. कुछ तो गड़बड़ है. ये सब मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा."
ड्रोन और मिसाइलों से किया हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन में हुई रूसी एयर स्ट्राइक में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं. इस दौरान रूस ने 298 ड्रोन और 69 मिसाइल दागीं. जिससे पूरे यूक्रेन में दहशत फैल गई. रूस के इस हमले से कई इलाकों में तबाही मची है. यूक्रेनी वायुसेना के मुताबिक, उन्होंने 45 मिसाइलों को मार गिराया. जबकि 266 ड्रोन को भी नष्ट किया है. इस एयर स्ट्राइक में राजधानी कीव में भारी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: मुंबई और केरल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, IMD ने कई राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
ये भी पढ़ें: PM Modi: आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 77 हजार करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा