PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी का ये दो दिवसीय दौरा होगा. जिसमें वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. अपने गृह राज्य के दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और एक सार्वजनिक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ समारोह में भी भाग लेंगे.
77 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
पीएम मोदी सोमवार को गुजरात दौरे पर रवाना होंगे. जहां सबसे पहले वे सुबह 10.30 बजे वडोदरा में एक रोड शो करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी सुबह 11 बजे दाहोद में रेलवे प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी सोमवार शाम को भुज में 53,400 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान कुल 77,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. जिसमें दाहोद में लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र राष्ट्र को राष्ट्र को समर्पित करना और इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाना भी शामिल है.
सार्वजनिक समारोह को करेंगे संबोधित
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसी भी राज्य में ये दूसरा दौरा है, जबकि अपने गृह राज्य का पहला दौरा है. इससे पहले पीएम मोदी बीते गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीकानेर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. उसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया था.
इस जनसभा में पीएम मोदी ने आतंकवाद से लेकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तक का जिक्र किया था. गुजरात दौरे के दौरान भी पीएम मोदी एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी गांधीनगर जाएंगे. जहां वह मंगलवार ( 27 मई) को गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में शिरकत करेंगे और शहरी विकास वर्ष 2025 का शुभारंभ भी करेंगे.
इन परियोजनाओं से लोगों को होगा सीधा फायदा
पीएम मोदी कनेक्टिविटी बढ़ाने और विश्व स्तरीय यात्रा अवसंरचना के निर्माण की प्रतिबद्धता के तहत दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. इस संयंत्र में घरेलू उद्देश्यों और निर्यात के लिए 9000 हॉर्स पॉवर के इलेक्टि्रक इंजनों का निर्माण किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संयंत्र से निर्मित पहले इलेक्टि्रक इंजन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इस इंजन से भारतीय रेल की माल ढुलाई क्षमता में बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Controversy: लालू प्रसाद यादव के समर्थन में बेटी रोहिणी आचार्य, कहा-हमारे लिए पापा भगवान की तरह हैं
ये भी पढ़ें: SRH vs KKR: हैदराबाद ने जीत के साथ इस सीजन अपना सफर किया खत्म, कोलकाता को 110 रनों से चटाई धूल