SRH vs KKR: हैदराबाद ने जीत के साथ इस सीजन अपना सफर किया खत्म, कोलकाता को 110 रनों से चटाई धूल

SRH vs KKR: आईपीएल 2025 के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रनों से कोलकाता नाइट राइडर्स को 119 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ SRH ने इस सीजन अपना सफर खत्म किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
SRH vs KKR IPL 2025

SRH vs KKR: हैदराबाद ने जीत के साथ इस सीजन अपना सफर किया खत्म (Image Source- Social Media )

SRH vs KKR IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ अपना सफर खत्म किया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों के बड़े अंतर से हराया है. वहीं केकेआर ने हार के साथ इस सीजन में अपना सफर समाप्त किया है. हैदराबाद ने कोलकाता को जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में कोलकात की टीम 168 रनों पर ही सिमट गई.

Advertisment

सुनील नरेन ने दिलाई थी अच्छी शुरुआत

279 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन फिर टीम ने लगातर बड़े विकेट गंवा दिए. पहले विकेट के लिए सुनील नरेन और क्विंटन डी कॉक के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर नरेन 16 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे 8 गेंद पर 15 रन बनाकर जयदेव उनादकट का शिकार बने. वहीं क्विंटन डी कॉक 13 गेंद पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

हर्षित राणा और मनीष पांडे ने KKR के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

इसके बाद रिंकू सिंह सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने. आंद्र रसेल खाता भी नहीं खोल पाए. फिर अंगकृष रघुवंशी 18 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. रमनदीप सिंह ने 5 गेंद पर 13 रन बनाए. आखिरी में हर्षित राणा और मनीष पांडे ने एक अच्छी पारी खेली. मनीष पांडे 23 गेंद पर 37 रन बनाकर उनादकट का शिकार बने. हर्षत राणा 21 गेंद पर 34 रन बनाए. वहीं KKR के लिए जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट चटकाए.

ऐसी रही सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विकेट पर 278 रनों का स्कोर खड़ा किया. हेनरिक क्लासेन ने 39 गेंदों पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए. वहीं ट्रेविस हेड ने 40 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 32 रनों की तूफानी पारी खेली. ईशान किशन 20 गेंद पर 29 रन बनाए. KKR के लिए सुनील नरेन ने 2 विकेट चटकाए. जबकि वैभव अरोड़ा को 1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: हेनरिक क्लासेन ने वो कर दिखाया जो आईपीएल इतिहास में सिर्फ 3 बल्लेबाज ही कर पाए, शतक जड़ बना दिया रिकॉर्ड

ipl-news-in-hindi indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 srh-vs-kkr sunrisers-hyderabad kolkata-knight-riders IPL 2025
      
Advertisment