'ऐसी सरकार चुनिए, जो कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार भी हो', दुर्गापुर में पीएम मोदी ने जनता से की अपील

पीएम ने दुर्गापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, पश्चिम बंगाल बदलाव चाहता है. भाजपा को यहां पर एक बार मौका ​दीजिए

पीएम ने दुर्गापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, पश्चिम बंगाल बदलाव चाहता है. भाजपा को यहां पर एक बार मौका ​दीजिए

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi new

pm modi in durgapur (social media)

पीएम मोदी ने दुर्गापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत में दुर्गापुर श्रम शक्ति का केंद्र रहा है. अब गरीबों को पक्‍के घर मिल रहे हैं. नए प्रोजेक्‍ट से पाइप लोगों को घरों में गैस मिल रही है. उन्होंने कहा कि दुर्गापुर में  स्‍टील कारखानों में बड़ा निवेश हुआ है. आज बंगाल में वे 5,400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्‍यास कर रहे हैं. पीएम मोदी इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. उन्‍होंने कहा कि बंगाल बदलाव चाहता है. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के विकास के लिए काम कर रही है. भाजपा ने बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं. बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Advertisment

उन्होंने कहा, भारत के विकास में दुर्गापुर की अहम भूमिका रही है. यहां पर 5400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इससे यहां पर बेहतर कनेक्टिविटी होगी और यहां पर रोजगार के ​नए अवसर मिलेंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करता हूं तो  नए हाईवे, नई एयरलाइंस, इंटरनेट जैसी सुविधाएं पूरे देश को दिया जा रहा है. कोलकाला मेट्रो का  काम तेजी से हो रहा है. इसके साथ बड़ी संख्या में रेल ओवब्रिज बनाएं जा रहे हैं. यहां के एयरपोर्ट को भी उड़ान योजना से जोड़ा गया है.  

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर साधा निशाना

पीएम ने कहा कि बीते दशकों में इस क्षेत्र में निवेश और रोजगार के लिहाज से लगातार प्रतिकूल स्थिति रही है. हिंसा की यहां पर लगातार घटनाएं हो रही हैं. पक्षपातपूर्ण पुलिस व्यवस्था और न्याय व्यवस्था में अविश्वास ने एक ऐसा माहौल बना दिया है ​कि यहां पर कोई निवेश करना नहीं चाहता है. जीवन और व्यवसायों की सुरक्षा करने में राज्य सरकार की अक्षमता संभावित निवेशकों की चिंताओं को और गहरा करता है. उन्होंने कहा, 'भाजपा की ओर से मैं आपसे यह आग्रह करता हूं कि एक बार भाजपा को मौका ​दीजिए. एक ऐसी सरकार चुनिए, जो कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार भी हो. टीएमसी सरकार, बंगाल के विकास के आगे दीवार की तरह खड़ी है. जिस दिन टीएमसी सरकार की ये दीवार गिरेगी. उसी दिन से बंगाल में विकास तेजी से होगा. टीएमसी की सरकार जाएगी, तभी असली परिवर्तन हो सकेगा.

 

Bengal Mamata banerji
      
Advertisment