Stock Market Today: शेयर बाजार में दिखा सीजफायर का असर, सेंसेक्स में 2000 अंक का उछाल, निफ्टी में भी तेजी

Stock Market Today: सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में सीजफायर का असर देखने को मिला. सोमवार को बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया. इस दौरान सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा की तेजी से कारोबार करता दिखा.

Stock Market Today: सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में सीजफायर का असर देखने को मिला. सोमवार को बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया. इस दौरान सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा की तेजी से कारोबार करता दिखा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market 12 May

शेयर बाजार में भारी उछाल Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुई सीजफायर का असर देखने को मिला. सप्ताह के पहली ही दिन बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इससे पहले दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव और सैन्य टकराव के चलते बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन शनिवार को सीजफायर के एलान के बाद सोमवार को ओपन हुए बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

Advertisment

सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल

सोमवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स 1349 अंक की बढ़त के साथ 80,803 के स्तर पर खुला. जो पौने दस बजे के आसपास 2100 अंक से अधिक की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. सीजफायर के बाद निवेशकों ने एक बार फिर से बाजार में खरीदारी शुरू कर दी. जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक में उछाल दर्ज किया गया. सुबह 10 बजे सेंसेक्स 2353.19 यानी 2.96 प्रतिशत के उछाल के साथ 81,807.66 अंक पर कारोबार करता दिखा, जबकि इसी दौरान एनएसई का निफ्टी 696.85 यानी 2.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,704.85 अंक पर ट्रेड करता दिखा.

इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

सोमवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला उसमें अडानी पोर्ट्स में 4.43 फीसदी तेजी देखी गई. जबकि एक्सिस बैंक में 3.70 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 3.53 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 3.44 प्रतिशत और जोमैटो में 3.41 फीसदी की तेजी देखने को मिली. जबकि पावरग्रिड में 3.24 फीसदी, लार्सन एंड टूब्रो में 3.48, एनटीपीसी में 3.26, रिलायंस में 3.01 फीसदी, टाटा स्टील में 2.80 प्रतिशत और इन्फोसिस में 2.75 फीसदी की तेजी देखने को मिली. जबकि एचडीएफसी बैंक में 2.73, कोटक बैंक में 2.56, एसबीआई में 2.28 और टीसीएस में 2.04 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया.

रियल्टी शेयरों में भी दिखा उछाल

इसके साथ ही सेक्टोरल सूचकांकों में भी सोमवार सुबह जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्टी में 5.21 प्रतिशत देखने को मिली. जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक में 3.05 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.75, निफ्टी मेटल में 3.56, निफ्टी मीडिया में 2.54, निफ्टी आईटी में 2.44, निफ्टी एफएमसीजी में 1.58, निफ्टी ऑटो में 2.15 प्रतिशत उछाल दर्ज किया गया. वहीं निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.86 फीसदी की तेजी देखने को मिली. जबकि निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2.84 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: India-Pak Tension: पाकिस्तान ने स्वीकारा, भारत ने पहुंचाया फाइटर जेट को नुकसान, नहीं बताया विमान का नाम

ये भी पढ़ें: कॉल सेंटर में किया काम, बॉयफ्रेंड ने प्यार में तीन बार दिया धोखा, जानें अब कहां गायब है ये हसीना

nifty BSE Sensex sensex Stock Market Today Update stock market today news Stock Market Today
Advertisment