/newsnation/media/media_files/2025/05/12/p1fEPc8SvMpdA0HPNGMM.jpg)
Actress Struggle and Love Life: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है, जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. लोग ढेर सारे ऑडिशन देते है, जिनमें से कुछ ही लोगों को कास्ट किया जाता है और उनमें से भी कुछ ही अपनी अच्छी पहचान बना पाते हैं. लेकिन आज हम एक ऐसी हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. बल्कि एक्ट्रेस को देखते ही डायरेक्टर ने उन्हें कास्ट कर लिया था. लेकिन इस हसीना को पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेलना पड़ा. वहीं, पिछले काफी सालों से ये एक्टिंग में भी नजर नहीं आ रही हैं. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
ये हसीना और कोई नहीं, टीवी में नागिन बन लोगों को एंटरटेन करने वाली एक्ट्रेस अदा खान हैं. हसीना 12 मई को अपने 36वां जन्मदिन (Adaa Khan Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस के कई टीवी शोज में काम किया हैं. नागिन के अलावा भी उन्हें कई सुपरनैचरल शोज में देखा गया है. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि हसीना एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखना चाहती थीं. दरअसल, वह कॉल सेंटर में नौकरी करती थीं, जहां उन्हें 15 हजार रुपये सैलरी मिलती थी. एक्ट्रेस को एक बार एक डायरेक्टर ने कॉफी शॉप में देखकर कास्ट किया था और उन्हें प्रिंट एडवर्टीजमेंट में पहली बार देखा गया. हसीना ने साल 2009 में 'पालमपुर एक्सप्रेस' शो से टीवी में शुरुआत की थी. इन सबके बीच हसीना ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी दुख झेला.
बॉयफ्रेंड ने 3 बार दिया धोखा
बता दें, कुछ साल पहले अदा खान (Adaa Khan) टीवी एक्टर अंकित गेरा (Ankit Gera) को डेट कर रही थीं.दोनों की पहली मुलाकात टीवी सीरियल 'सपने सुहाने लड़प्पन के' के सेट से हुई थी. पहले दोस्ती और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया. लेकिन अदा प्यार में इस तरह डूबी थी कि वो देख ही नहीं भी एक्टर उन्हें धोखा दे रहे हैं और उनके साथ-साथ को स्टार रुपल त्यागी को भी डेट कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान अदा खान ने खुद बताया था कि अंकित ने उन्हें तीन बार धोखा दिया था.
हसीना ने कहा था- ''जब आप 4 साल देते हो आपके रिश्ते में और वो इंसान धोखा दे, फिर आप उसको मौका दो और फिर वो वही करे. मेरा रिश्ता 6 साल तक था. एक रिश्ते में हर इंसान काफी कुछ इन्वेस्ट करता है. मैंने भी किया था, लेकिन अब मुझे प्यार नहीं चाहिए. मैं काफी खुश हूं.' वहीं, बता दें, कि हसीना फिलहाल इंडस्ट्री से दूर हैं और अभी उनके पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है.
ये भी पढ़ें- सुगंधा मिश्रा ने मजाकिया अंदाज में ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया, दिल्ली-6 की पराठे वाली गली का जिक्र किया