New Update
/newsnation/media/media_files/lIzghdfMBAD3sUaR6biD.jpg)
महाराज अनिरुद्ध आचार्य जी वायरल वीडियो क्लिप (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
महाराज अनिरुद्ध आचार्य जी की एक क्लिप वायरल हो रही है, जो अपने आप में चौंकाने वाली है, जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह यही सोच रहा है कि बाबा कैसे बोल सकते हैं?
महाराज अनिरुद्ध आचार्य जी वायरल वीडियो क्लिप (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. जैसे कि महाराज अनिरुद्ध आचार्य जी का वायरल क्लिप का वीडियो. हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर महाराज अनिरुद्ध आचार्य जी छा हुए हैं. हम आपके साथ उनका एक ऐसा ही वीडियो शेयर कर रहे हैं, जो काफी हैरान करने वाला है. वायरल वीडियो के एक हिस्से में एक बच्चा उनसे सवाल करता है जो सुनने में काफी भावुक और चिंताजनक है.
बच्चा कहता है कि उसके घर में उसके पिता और दादा दोनों शराब पीते हैं. पिता एक कमरे में शराब का सेवन करते हैं और दादा दूसरे कमरे में. इससे घर में भारी बदबू होती है, जिससे भगवान का ध्यान करना उसके लिए मुश्किल हो जाता है. इस सवाल के जवाब में महाराज अनिरुद्ध आचार्य जी जो कहते हैं, वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें- चाहते हैं तरक्की पाना और अपनी हर इच्छा पूरी करना? तो पढ़ें नीम करोली बाबा की ये चालीसा
महाराज ने कहते हैं, "दादा जी तो टपक ही जाएंगे." इस क्लिप को देखने के बाद कुछ लोगों ने इस बयान को असंवेदनशील और अनुचित बताया है. हालांकि, इस वीडियो का क्लिप काटकर वायरल किया जा रहा है, जिसके कारण पूरा संदर्भ इसमें नहीं है. इस तरह के वायरल क्पिल को लेकर महाराज अनिरुद्ध आचार्य जी के समर्थकों का कहते हैं कि उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला जा रहा है और वीडियो को संदर्भ से बाहर करके प्रस्तुत किया गया है.
Guru ji needs to hesitate 😭 pic.twitter.com/UTVrs2Bs9G
— SwatKat💃 (@swatic12) August 26, 2024
पूरा मामला यह है कि महाराज अनिरुद्ध आचार्य जी ने उस बच्चे की स्थिति को समझते हुए उसे सांत्वना देने की कोशिश की. उन्होंने अपनी शैली में बच्चे को समझाया कि परिस्थितियां कठिन हो सकती हैं, लेकिन संयम और धैर्य से काम लेना चाहिए. महाराज का इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था बल्कि उन्होंने बच्चे को समझाने का प्रयास किया कि जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना कैसे किया जाए.