/newsnation/media/media_files/2025/07/13/lion-vs-king-cobra-fight-2025-07-13-13-31-34.jpg)
Lion vs King Cobra Fight Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूरे जंगल पर राज करने वाला शेर किंग कोबरा के सामने बेबस हो रहा है. फिर जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया. किंग कोबरा ने फुर्ती दिखाते हुए जबरदस्त हमला किया और अपने जहरीले दांत शेर की नाक पर घुसा दिए.
Lion vs King Cobra Fight Photograph: (Social Media)
Lion vs King Cobra Fight: जंगल का कानून बिल्कुल अलग है. यहां उसकी का राज चलता है, जिसमें जंगल के सभी जानवरों को काबू करने की ताकत होती है. यही वजह है कि शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. क्योंकि शायद ही ऐसा कोई जानवर हो, जो शेर के आगे टिक पाता हो. लेकिन ताकत का घमंड भी कभी-कभी मुसीबत में डाल देता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जंगल के राजा शेर का सामना किंग कोबरा से हो जाता है.
यह खबर भी पढ़ें- कोबरा के फन पर चढ़ बैठा चूहा, ना उतरने की पकड़ ली जिद, सांप का हाल तक लोग हैरान...सामने आया वीडियो
क्योंकि किंग कोबरा भी सांपों की सभी प्रजातियों का राजा है और शेर तो किंग है ही. ऐसे में दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं होता और दोनों में भीषण जंग होती है. यह लड़ाई इतनी खतरनाक थी कि देखने वालों की हवा खराब हो गई. किंग कोबरा जहां अपनी फुंकार से शेर को पीछे धकेलने पर मजबूर कर रहा है, वहीं शेर भी दहाड़ मारकर अपनी ताकत का अहसास कराता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूरे जंगल पर राज करने वाला शेर किंग कोबरा के सामने बेबस हो रहा है. फिर जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया. किंग कोबरा ने फुर्ती दिखाते हुए जबरदस्त हमला किया और अपने जहरीले दांत शेर की नाक पर घुसा दिए. ऐसे खतरा जानकर शेर को वहां से भागना पड़ा. लेकिन यही कहानी की दी एंड नहीं है. पिक्चर अभी बाकि है.
ताकत हर जगह काम नहीं आती 😢
— riya pathak (@riyapathak123) July 9, 2025
😢😢😢 pic.twitter.com/y159OIL6ao
यह खबर भी पढ़ें- खतरनाक सांप को जिंदा चबा गया कछुआ, गोली की रफ्तार से किया अटैक, वीडियो देखने वालों का दिमाग घूमा
कोबरा के डसने से ऐसा हुआ शेर का हाल
दरअसल, किंग कोबरा शेर को डस चुका था. और कुछ देर बाद ही शेर में सांप के जहर का असर दिखाई देने लगा. शेर में अजीब से बेचैनी देखी गई, जिसके बाद उसको जोरदार उल्टी होती है. इसके बाद शेर जमीर पर गिर जाता है और बुरी तरह से कांपने लगता है. फिर थोड़ी देर बाद शेर सांप के जहर के कारण बुरी तरह तड़पने लगता है और उसकी आंखें चढ़ जाती हैं. कुछ ही देर बार शेर की मौत हो जाती है. किंग कोबरा और शेर की लड़ाई का यह वीडियो @riyapathak123 नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर एक्टिव यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.