Nagpur: स्विमिंग पूल में डूबने से 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, सामने आई ये वजह

Nagpur: बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे रोजाना की तरह तैराकी के लिए नागपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (NIT) द्वारा संचालित नॉर्थ अंबाझरी रोड स्थित स्विमिंग पूल पहुंचे थे.

Nagpur: बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे रोजाना की तरह तैराकी के लिए नागपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (NIT) द्वारा संचालित नॉर्थ अंबाझरी रोड स्थित स्विमिंग पूल पहुंचे थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Gurugram police

Nagpur:महाराष्ट्र के नागपुर शहर से रविवार को एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 74 वर्षीय बुजुर्ग की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान जयंत नारायण कवरे के रूप में हुई है, जो अत्रे लेआउट के निवासी थे. यह हादसा उस समय हुआ जब वे रोजाना की तरह तैराकी के लिए नागपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (NIT) द्वारा संचालित नॉर्थ अंबाझरी रोड स्थित स्विमिंग पूल पहुंचे थे.

ऐसे हुआ हादसा

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, जयंत कवरे सुबह करीब 9:45 बजे स्विमिंग पूल पहुंचे थे. तैरते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह पानी में डूब गए. पूल में मौजूद अन्य तैराकों ने उन्हें तुरंत बाहर निकाला और पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सामने आया ये कारण

बजाज नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि जयंत कवरे को तैरते समय कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत हुई. फिलहाल आकस्मिक मृत्यु  का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.

पिछले एक साल के भीतर दूसरी घटना

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इस स्विमिंग पूल में पिछले एक साल के भीतर डूबने की दूसरी घटना है. इस हादसे के बाद तैराकों और स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है. लोगों का कहना है कि बुजुर्गों और नियमित तैराकों की सुरक्षा के लिए पूल में पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं.

विभाग पर उठने लगे सवाल

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि पूल में प्रशिक्षित लाइफगार्ड थे या नहीं, साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि वहां तत्काल प्राथमिक चिकित्सा देने की सुविधा उपलब्ध थी या नहीं. इस घटना के बाद नगर निगम और संबंधित विभागों की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठने लगे हैं. लोगों की मांग है कि तैराकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम बनाए जाएं और पूल की व्यवस्थाओं की नियमित जांच की जाए.

यह भी पढ़ें: Nagpur: वॉटर पार्क में खेलते-खेलते डूबा 8 साल का मासूम, मौत के बाद पसरा मातम

Nagpur news in hindi Maharashtra News in hindi Nagpur MAHARASHTRA NEWS
Advertisment