/newsnation/media/media_files/2025/06/13/XnOV3ghTfwFEUylRS94o.jpg)
representational image Photograph: (social)
Maharashtra: नागपुर के पास बजरगांव स्थित एक वॉटर पार्क में गुरुवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 8 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान नैतिक के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने वॉटर पार्क आया था. लेकिन मस्ती का माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया.
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, नैतिक खेलते-खेलते अचानक 41 इंच गहरे स्विमिंग पूल में फिसल गया. वहां तैनात लाइफगार्ड ने तुरंत बच्चे को पानी से बाहर निकाला और CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. बच्चे की हालत बिगड़ती देख तुरंत उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कुंढाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. सहायक निरीक्षक राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
लाइफगार्ड ने की थी बचाई की कोशिश
वहीं, वॉटर पार्क के जनरल मैनेजर चंदन कुमार सिंह ने दावा किया कि पार्क में सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था और घटना के समय बच्चा अपने माता-पिता के साथ मौजूद था. उन्होंने कहा कि लाइफगार्ड ने समय रहते कार्रवाई की, लेकिन बच्चा पहले ही गंभीर स्थिति में पहुंच चुका था.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस दर्दनाक हादसे के बाद पार्क में मौजूद पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई. कई लोगों ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर है.
यह भी पढ़ें: Nagpur News: महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
यह भी पढ़ें: Maharashtra Monsoon Alert: समय से पहले मानसून की महाराष्ट्र में एंट्री, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट