Maharashtra Monsoon Alert: समय से पहले मानसून की महाराष्ट्र में एंट्री, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Maharashtra Monsoon Alert: महाराष्ट्र में मानसून ने समय से पहले ही एंट्री मार ली है. यहां अगले 2 से 3 दिनों में मानसून मुंबई तक पहुंच सकता है. इसके अलावा ज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Maharashtra Monsoon Alert: महाराष्ट्र में मानसून ने समय से पहले ही एंट्री मार ली है. यहां अगले 2 से 3 दिनों में मानसून मुंबई तक पहुंच सकता है. इसके अलावा ज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Maharashtra Monsoon Enters before time

representational image Photograph: (social)

Mumbai: केरल के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून अब महाराष्ट्र में भी समय से पहले प्रवेश कर चुका है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मीडिया को जानकारी दी है कि अगले 2 से 3 दिनों में मानसून मुंबई तक पहुंच सकता है. मानसून की सक्रियता के चलते राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Advertisment

IMD के मुताबिक फिलहाल मानसून की उत्तरी सीमा महाराष्ट्र के देवगढ़ तक पहुंच गई है, जो सामान्य स्थिति से कुछ दिन पहले की स्थिति है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. समय से पहले मानसून की आमद से एक ओर जहां किसानों को राहत की उम्मीद है, वहीं प्रशासन और नगरपालिकाओं के लिए बारिश से निपटने की चुनौती भी बढ़ गई है.

यहां भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी आशंका है. विभाग के अनुसार दक्षिण महाराष्ट्र में मानसून सक्रिय हो चुका है, जबकि मुंबई और कोंकण क्षेत्र में फिलहाल प्री-मानसून बारिश दर्ज की जा रही है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

रविवार को दोपहर में जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, सातारा और कोल्हापुर के पहाड़ी क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रायगढ़ ज़िले के लिए यह अलर्ट 25 और 26 मई तक प्रभावी रहेगा, जबकि अन्य जिलों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी.

मुंबई, ठाणे, पालघर में येलो अलर्ट

मुंबई, ठाणे और पालघर सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसका अर्थ है कि नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. इन इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. बीएमसी के अनुसार, बीते 24 घंटों में मुंबई में 37 मिमी बारिश दर्ज की गई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और मौसम विभाग की सलाह पर ध्यान देने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: Mumbai Rain: डूबती गाड़ियां, गिरते पेड़, बारिश ने मुंबई में मचाई तबाही, दिखा मई में मानसून जैसा मंजर

MAHARASHTRA NEWS mumbai news Maharashtra News in hindi mumbai Mumbai News In Hindi state news state News in Hindi Maharashtra Weather News
      
Advertisment