Mumbai Rain: डूबती गाड़ियां, गिरते पेड़, बारिश ने मुंबई में मचाई तबाही, दिखा मई में मानसून जैसा मंजर

Mumbai Rain Alert: अरब सागर में खराब मौसम की आशंका को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. 21 मई से महाराष्ट्र और गोवा के तटीय क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो 24 मई तक और अधिक मजबूत हो सकता है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Mumbai Rain Alert: अरब सागर में खराब मौसम की आशंका को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. 21 मई से महाराष्ट्र और गोवा के तटीय क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो 24 मई तक और अधिक मजबूत हो सकता है.

Mumbai: महाराष्ट्र में बिन मौसम बरसात की वजह से बुरा हाल है. यहां मानसून से पहले ही मई में हो रही बारिश की वजह से हर तरफ पानीपानी हो गया है. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि आसपास के इलाके तालाब में तब्दील हो चुके हैं. वहीं आईएमपीडी ने महाराष्ट्र के कई इलाकों में 21 से 24 मई के बीच गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया है.

Advertisment

मंगलवार शाम मुंबई में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. नवी मुंबई और ठाणे से आई वीडियो क्लिप्स में देखा जा सकता है कि सड़कों पर पानी भर गया है और लोग घुटनों तक गंदे पानी में चलने को मजबूर हैं.

मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, नासिक, पुणे, सतारा, सांगली, अमरावती, जालना, धुले, जलगांव, भंडारा और नंदुरबार जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार रात मुंबई में लगातार बारिश हुई, हालांकि बुधवार सुबह बारिश थोड़ी थमी, लेकिन आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण कोंकण, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मुंबई में अगले कुछ दिनों तक बारिश का असर बना रह सकता है. कुछ इलाकों में तेज हवाओं की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर इससे अधिक तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

Mumbai News In Hindi Maharashtra News in hindi mumbai rain news Mumbai Rainfall Alert Mumbai Rain Forecast Mumbai rainfall Mumbai Rain Alert Mumbai Rain Maharashtra Rain News Maharashtra rainfall Maharashtra Rain Alert maharashtra-rain Maharashtra Weather Updates Maharashtra Weather News maharashtra weather MAHARASHTRA NEWS state news state News in Hindi
Advertisment