Nagpur News: महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

Nagpur News: जब डॉ. अनिल कई दिनों बाद नागपुर स्थित घर लौटे, तो रात करीब 9:30 बजे उन्होंने मुख्य दरवाजा बंद पाया. घर के अंदर से दुर्गंध आ रही थी. जैसे ही वह अंदर पहुंचे, उन्होंने देखा कि अर्चना का शव बेड पर पड़ा हुआ है.

Nagpur News: जब डॉ. अनिल कई दिनों बाद नागपुर स्थित घर लौटे, तो रात करीब 9:30 बजे उन्होंने मुख्य दरवाजा बंद पाया. घर के अंदर से दुर्गंध आ रही थी. जैसे ही वह अंदर पहुंचे, उन्होंने देखा कि अर्चना का शव बेड पर पड़ा हुआ है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Nagpur Suicide Case

Representational Image Photograph: (Social)

Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 50 वर्षीय महिला डॉक्टर अपने घर में मृत पाई गईं. उनके सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. यह घटना नागपुर के हुडकेश्वर थाना क्षेत्र के लाडीकर लेआउट इलाके की है. मृतका की पहचान डॉ. अर्चना अनिल राहुले के रूप में हुई है, जो सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं. पुलिस के अनुसार, अर्चना अकेली रहती थीं. उनके पति डॉ. अनिल राहुले रायपुर (छत्तीसगढ़) में कार्यरत हैं, जबकि बेटा पुणे में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है.

Advertisment

घर से आ रही थी दुर्गंध

जानकारी के मुताबिक, जब डॉ. अनिल कई दिनों बाद नागपुर स्थित घर लौटे, तो रात करीब 9:30 बजे उन्होंने मुख्य दरवाजा बंद पाया. घर के अंदर से दुर्गंध आ रही थी. जैसे ही वह अंदर पहुंचे, उन्होंने देखा कि अर्चना का शव बेड पर पड़ा हुआ है. शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया गया कि उनकी मौत लगभग तीन दिन पहले हो चुकी थी, क्योंकि शरीर सड़ने लगा था. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि डॉ. अर्चना के सिर पर गहरी चोट लगी थी, जिससे यह प्रतीत होता है कि उन पर हमला किया गया और उसी से उनकी मौत हुई. हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

खंगाले जा रहे सीसीटीवी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी कुछ भी निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगा. जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या घर से कोई सामान चोरी हुआ है. इसके अलावा, पीड़िता के मोबाइल फोन रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है ताकि इस घटना से जुड़े अन्य सुराग मिल सकें. फिलहाल, आसपास के सीसीटीवी फुटेज सहित कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. अभी तक इस केस में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: Nagpur Fire Breakout: नागपुर की एल्युमीनियम फैक्ट्री में लगी आग, पांच मजदूरों की मौत

यह भी पढ़ें: Nagpur Suicide Case: महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, फर्जी वीडियो से प्रताड़ना का आरोप

 

MAHARASHTRA NEWS Nagpur news in hindi
      
Advertisment