Nagpur Fire Breakout: महाराष्ट्र की एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा नागपुर की एक एल्युमीनिम फॉयल बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ है. फैक्ट्री में आग लगने के कारण तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं, कई लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान, दो और लोगों की मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर जिले की एल्युमीनियम फैक्ट्री अचानक से आग की चपेट में आ गई. आग में नौ लोग झुलस गए. इनमें तीन की मौके पर ही जान चली गई. छह घायलों को इलाज के लिए करीबी मेडिकल कॉलेज भेजा गया. इलाज के दौरान, दो लोगों की मौत हो गई. चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
विस्फोट के बाद लगी आग
नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने बताया कि उमरेर स्थित एल्युमीनियम फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ. इस वजह से फैक्ट्री में आग लग गई. हादसे के कारण पांच लोगों की मौत हो गई. हमने शव की शिनाख्त कर ली है.
फैक्ट्री में अचानक हुआ था विस्फोट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फैक्ट्री में अचानक ही विस्फोट हो गया था. विस्फोट बहुत तेज था. उसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी थी. हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. वहीं, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू कर दिया. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे की वजह अब तक सामने नहीं आया है.