/newsnation/media/media_files/2025/07/12/leopard-video-2025-07-12-13-07-30.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर एक तेंदुए का हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को उसके शिकार करने की अनोखी शैली और गजब की फुर्ती का दीवाना बना दिया है. वीडियो किसी घने जंगल में शूट किया गया है, जहां तेंदुआ सड़क पर दो पैरों पर खड़ा होकर अपने शिकार की तलाश करता नजर आता है ऐसा दृश्य बहुत ही दुर्लभ माना जाता है.
दो पैरों से शिकार की तलाश
इस वीडियो में तेंदुआ अपने पिछले दो पैरों पर सावधानी से खड़ा होता है और गहरी नजरों से जंगल को खंगालता है, मानो किसी छिपे हुए जानवर की हलचल को पकड़ने की कोशिश कर रहा हो. यह पल किसी हाई-डेफिनिशन वाइल्डलाइफ डॉक्यूमेंट्री की तरह दिखता है शांत, केंद्रित और बेहद खतरनाक. तेंदुए की यह हरकत केवल उसकी चालाकी ही नहीं, बल्कि उसकी शक्ति और शिकार करने की सहज प्रवृत्ति को भी दर्शाती है.
ऐसा स्टंट कम ही जानवर कर पाते हैं
अकेले शिकार करने वाले इन जानवरों में ताकत, गति और बुद्धिमत्ता का बेजोड़ मेल होता है. एक वयस्क तेंदुआ अपने वजन से दुगुने भारी शिकार को भी पेड़ पर खींच ले जाता है .ऐसा करतब बहुत कम जानवर कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें- छोटे बच्चे ने अजगर को समझ लिया खिलौना, फिर खेल-खेल में हुआ कुछ ऐसा!
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखने के बाद कई वाइल्डलाइफ प्रेमियों और नेटिज़न्स ने तेंदुए की प्रशंसा करते हुए उसे “जंगल का सुपरहीरो” कहा. किसी ने लिखा, “इतना शांत लेकिन इतना घातक .यह नजारा जीवन भर याद रहेगा.” ऐसे वीडियो न सिर्फ हमें रोमांचित करते हैं, बल्कि प्रकृति की अनछुई सुंदरता और जंगली जानवरों की अद्भुत क्षमताओं की भी याद दिलाते हैं.
That leopard is looking at his food by standing on two legs. Leopards are one of the most versatile creatures on earth. From Kruger. pic.twitter.com/tNG74rt9R8
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 12, 2025
ये भी पढ़ें- युवक के एक तमाचे से डर गया तेंदुआ, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर