युवक के एक तमाचे से डर गया तेंदुआ, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक तेंदुआ एक युवक पर हमला करने ही वाला होता है, लेकिन आगे जो होता है, वह अविश्वसनीय लगता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक तेंदुआ एक युवक पर हमला करने ही वाला होता है, लेकिन आगे जो होता है, वह अविश्वसनीय लगता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral leopard attack on man

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने में हैरान करने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई दंग है. आमतौर पर तेंदुए को घातक शिकारी माना जाता है, लेकिन इस वीडियो में जो नजार देखने को मिला, वो इसके ठीक उलट था. एक युवक ने ऐसा रिएक्शन दिया कि तेंदुआ भी अपनी राह बदल गया.

Advertisment

तेंदुआ और युवक का हुआ आमना-सामना

यह घटना एक शहरी इलाके की बताई जा रही है, जहां एक युवक फुटपाथ पर सो रहा था. रात के समय सब कुछ शांत था. तभी वहां एक तेंदुआ भटकता हुआ आता है और धीरे-धीरे उस सोए हुए युवक के पास पहुंच जाता है. वीडियो में साफ दिखता है कि तेंदुआ पहले युवक को सूंघने की कोशिश करता है और जैसे ही युवक को उसकी आहट मिलती है, वो अचानक उठ बैठता है. तेंदुआ भी पल भर के लिए रुकता है और फिर युवक की ओर झपटता है.

यहां तो पूरा सीन ही उलट जाता है

लेकिन इससे पहले कि तेंदुआ पूरी तरह हमला कर पाता, युवक बिना घबराए एक जोरदार तमाचा उसके चेहरे पर जड़ देता है. यह तमाचा इतना अप्रत्याशित था कि तेंदुआ हड़बड़ाकर पीछे हट जाता है और तुरंत वहां से भाग निकलता है. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है. लोग इस बात से हैरान हैं कि जहां तेंदुआ जैसे शिकारी जानवर के सामने कोई हिम्मत नहीं दिखा पाता, वहां एक आम इंसान ने बिना किसी हथियार के सिर्फ हाथ से उसे भगा दिया.

क्या तेंदुआ बुजुर्ग था? 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने युवक की हिम्मत की सराहना की है, तो कुछ ने इसे “तमाचे से तेंदुआ काबू” का नाम दिया है. वहीं कुछ यूज़र्स यह भी कह रहे हैं कि यह तेंदुआ शायद भूखा या बीमार रहा होगा, तभी हमला अधूरा छोड़ गया.

ये भी पढ़ें- “संविधान नहीं, पहले शरीयत मानेंगे”, युवक की बातें सुनकर कानों पर नहीं होगा विश्वास

Leopard Viral Video on Social Media viral news in hindi Viral News
Advertisment