Ahmedabad Air India Plane Crash Report: 260 मौतों का राज? Black Box की रिपोर्ट ने चौंका दिया!

Ahmedabad Plane Crash Report: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास 12 जून को एयर इंडिया का विमान एआई-171 के क्रैश होने की शुरुआती जांच रिपोर्ट में विमान के टेक ऑफ के तुरंत बाद दोनों इंजनों को फ्यूल सप्लाई में रुकावट होने लगी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

Ahmedabad Plane Crash Report: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास 12 जून को एयर इंडिया का विमान एआई-171 के क्रैश होने की शुरुआती जांच रिपोर्ट में विमान के टेक ऑफ के तुरंत बाद दोनों इंजनों को फ्यूल सप्लाई में रुकावट होने लगी. 

अहमदाबाद से लंदन की ओर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 बीते 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट के करीब क्रैश हो गया था. इस हादसे को लेकर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने शनिवार को 15 पेज की 13 पाइंट्स वाली अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट जारी की. इसे नागर विमानन मंत्रालय को सौंप दिया गया है. इस रिपोर्ट में विमान क्रैश होने के कारण हवाई जहाज के टेक ऑफ होने के कुछ सेकंड के बाद दोनों इंजनों  को तेल सप्लाई करने वाले फ्यूल कंट्रोल स्विच के एक सेकंड में अचानक रन से कटऑफ यानी ऑन से ऑफ मोड  में चले जाना बताया जा रहा है. इससे दोनों इंजनों की ईंधन सप्लाई रुक चुकी है. इंजन बंद होने से विमान अपनी हाइट को खोते हुए क्रैश हेा गया. इस हादसे के दौरान 260 लोगों की मौत हो गई थी. 

Advertisment
ahmedabad Ahmedabad Plane Crash Ahmedabad Plane Crash News
Advertisment