New Update
अहमदाबाद से लंदन की ओर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 बीते 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट के करीब क्रैश हो गया था. इस हादसे को लेकर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने शनिवार को 15 पेज की 13 पाइंट्स वाली अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट जारी की. इसे नागर विमानन मंत्रालय को सौंप दिया गया है. इस रिपोर्ट में विमान क्रैश होने के कारण हवाई जहाज के टेक ऑफ होने के कुछ सेकंड के बाद दोनों इंजनों को तेल सप्लाई करने वाले फ्यूल कंट्रोल स्विच के एक सेकंड में अचानक रन से कटऑफ यानी ऑन से ऑफ मोड में चले जाना बताया जा रहा है. इससे दोनों इंजनों की ईंधन सप्लाई रुक चुकी है. इंजन बंद होने से विमान अपनी हाइट को खोते हुए क्रैश हेा गया. इस हादसे के दौरान 260 लोगों की मौत हो गई थी.