/newsnation/media/media_files/2025/07/12/viral-video-2025-07-12-22-37-19.jpg)
Viral VIDEO Photograph: (Social Media)
Video: सोशल मीडिया पर आप आए दिन नए-नए वीडियो देखते होंगे. इनमें से कुछ वायरल वीडियो तो ऐसे हैं, जिनको देखकर हर कोई हैरानी में पड़ जाए. खासकर जब जानवरों की बात को हो तो उनके हैरतअंगेज वीडियो का हर कोई दीवाना है. कोई भी रोचक वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. यह एक ऐसा वीडियो है, जो आज से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा. क्योंकि अक्सर देखने में आता है कि सांप छोटे-मोटे जानवरों को निगल लेता है, जबकि मेंढक और सांप तो उसको फेवरेट शिकार हैं. लेकिन इस वीडियो में चूहे ने अपने दिमाग से ऐसा खेल खेला, जिसको देख सांप भी चक्कर काट गया.
चूहा निकला शातिर सांप का बना दिया मूर्ख
आमतौर पर चूहा सांप का सबसे आसान शिकार माना जाता है. लेकिन इस वीडियो से सबक मिलता है कि कठिन समय में किसी को उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. क्योंकि पता नहीं किस्मत कब पलट जाए. इस बार कुछ ऐसा हुआ कि चूहा अपनी जान बचाने के लिए सीधे सांप के फन पर चढ़ गया. बस फिर क्या था फन पर चूहे के चढ़ते ही सांप को वह दिखाई देना बंद हो जाता है. यह नजारा देखकर कर इंटरनेट पर एक्टिव यूजर्स काफी हैरान हैं. वीडियो में चूआ अपने जानी दुश्मन सांप के सिर यानी फन पर बैठा है. इस बीच सांप काफी परेशान है, क्योंकि उसको सांप दिखाई नहीं दे रहा है.
जान बचाने के लिए चुहे सांप के फन की सवारी की, दिलचस्प वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/ora6z8ZMtt
— Shikhar Baranwal🇮🇳 (@Shikhar_India) July 12, 2025
सोशल मीडिया पर विडियो वायरल
इंटरनेट पर एक्टिव यूजर्स इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर कर रहे हैं. इसके साथ लोग वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कुछ लोग जहां चूहे के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उसको मौत से खेलना बता रहे हैं.