कोबरा के फन पर चढ़ बैठा चूहा, ना उतरने की पकड़ ली जिद, सांप का हाल तक लोग हैरान...सामने आया वीडियो

इंटरनेट पर एक्टिव यूजर्स इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर कर रहे हैं. इसके साथ लोग वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.  कुछ लोग जहां चूहे के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उसको मौत से खेलना बता रहे हैं.

इंटरनेट पर एक्टिव यूजर्स इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर कर रहे हैं. इसके साथ लोग वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.  कुछ लोग जहां चूहे के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उसको मौत से खेलना बता रहे हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Viral VIDEO

Viral VIDEO Photograph: (Social Media)

Video: सोशल मीडिया पर आप आए दिन नए-नए वीडियो देखते होंगे. इनमें से कुछ वायरल वीडियो तो ऐसे हैं, जिनको देखकर हर कोई हैरानी में पड़ जाए. खासकर जब जानवरों की बात को हो तो उनके हैरतअंगेज वीडियो का हर कोई दीवाना है. कोई भी रोचक वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. यह एक ऐसा वीडियो है, जो आज से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा. क्योंकि अक्सर देखने में आता है कि सांप छोटे-मोटे जानवरों को निगल लेता है, जबकि मेंढक और सांप तो उसको फेवरेट शिकार हैं. लेकिन इस वीडियो में चूहे ने अपने दिमाग से ऐसा खेल खेला, जिसको देख सांप भी चक्कर काट गया.

Advertisment

चूहा निकला शातिर सांप का बना दिया मूर्ख

आमतौर पर चूहा सांप का सबसे आसान शिकार माना जाता है. लेकिन इस वीडियो से सबक मिलता है कि कठिन समय में किसी को उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. क्योंकि पता नहीं किस्मत कब पलट जाए. इस बार कुछ ऐसा हुआ कि चूहा अपनी जान बचाने के लिए सीधे सांप के फन पर चढ़ गया. बस फिर क्या था फन पर चूहे के चढ़ते ही सांप को वह दिखाई देना बंद हो जाता है. यह नजारा देखकर कर इंटरनेट पर एक्टिव यूजर्स काफी हैरान हैं. वीडियो में चूआ अपने जानी दुश्मन सांप के सिर यानी फन पर बैठा है. इस बीच सांप काफी परेशान है, क्योंकि उसको सांप दिखाई नहीं दे रहा है. 

सोशल मीडिया पर विडियो वायरल

इंटरनेट पर एक्टिव यूजर्स इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर कर रहे हैं. इसके साथ लोग वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.  कुछ लोग जहां चूहे के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उसको मौत से खेलना बता रहे हैं.  

Viral News Viral Video viral news in hindi Snake viral video Viral News in hindi viral trending news
      
Advertisment