/newsnation/media/media_files/2025/07/14/snake-bite-himachal-2025-07-14-00-02-15.jpg)
demo image
Bilaspur:हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां सांप के काटने से एक 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. यह घटना उप तहसील भराड़ी की डंगार पंचायत के रोपड़ी गांव की बताई जा रही है. मृतका की पहचान पलक के रूप में हुई है, जो पढ़ाई में बेहद होनहार थी और अपने माता-पिता की बड़ी बेटी थी.
ये है पूरी घटना
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात पलक अपने माता-पिता के साथ देर रात 11 बजे तक स्कूल का होमवर्क कर रही थी. इसके बाद वह अपनी दादी के साथ सोने चली गई. रात करीब 2 बजे अचानक पलक की तबीयत बिगड़ गई. उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उसने साथ सो रही दादी को उठाया. जब परिजनों ने देखा तो उसकी टांग पर सांप के काटने का निशान था.
अस्पताल पहुंचने तक मौत
परिजन पलक को तुरंत घुमारवीं अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस दुखद घटना की सूचना तुरंत भराड़ी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और परिजनों के बयान दर्ज किए.
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद गांव में पलक का अंतिम संस्कार किया गया. डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की गई है.
परिवार में पसरा मातम
पलक के पिता सोनी राम खेतीबाड़ी करते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति भी सामान्य है. उनकी एक छोटी बेटी और है. पलक की असमय मौत से परिवार पूरी तरह से टूट गया है और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Himachal News: कुल्लू में रोहतांग दर्रे के पास पहाड़ से खाई में गिरी कार, 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में दर्दनाक हादसा, भारी बारिश के चलते पलटी बस, 40 यात्री घायल