/newsnation/media/media_files/2025/07/13/dog-vs-king-cobra-fight-2025-07-13-18-09-51.jpg)
Dog vs King Cobra Fight Photograph: (Social Media)
Dog vs King Cobra Fight : जानवरों में कुत्ते को सबसे वफादार कहा जाता है. कहा जाता है कि कुत्ता अपने मालिक की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जहरीले कोबरा और कुत्ते की लड़ाई सोशल मीडिया पर खूल सुर्खियां बटौर रही है. वायरल वीडियो में रॉट वीलर ब्रीड का कुत्ता किंग कोबरा से जंग करता हुआ नजर आ रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- रसैल वाइपर ने काटा तो किंग कोबरा के शरीर में ऐसा हुआ जहर का रिएक्शन, यूजर्स बोले क्या दोनों के जहर डिफरेंट...VIDEO वायरल
कुत्ता और किंग कोबरा का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो lone_wolf_warrior27 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. कुछ ही दिनों में वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक खूंखार कोबरा सांप घर के आंगन में घुस आता है. कोबरा आंगन में लगे एक पौधे की आड़ लेकर बैठ जाता है. इस दौरान वहां मौजूद कुत्ता कोबरा पर हमला कर देता है. कोबरा भी अपने दुश्मन को फुंकार मारकर डराने का प्रयास करता है. लेकिन कुत्ता और ज्यादा आक्रमक हो जाता है और फुर्ती के साथ सांप पर अटैक करता है. पहले तो सांप कुत्ते के हमलों से बच जाता है, लेकिन कुछ ही सेकेंड्स में कुत्ता उसको अपने मुंह में दबा लेता है.
यह खबर भी पढ़ें- किंग कोबरा ने शेर की नाक में घुसा दिए अपने जहरीले दांत, जहर फैलते ही दो मिनट में ऐसा हुआ जंगल के राजा का हाल... Video वायरल
किंग कोबरा पर कुत्ता पड़ता है भारी
कुत्ते के जबड़े में फंसा कोबरा झटपटाने लगता है, लेकिन कुत्ता उसको छोड़ने की बजाए, इधर-उधर झटकने लगता है. इसके बाद कु्त्ता कोबरा को अपने दांतों से काटकर उसको दो टुकड़े कर देता है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो को अब तक पांच मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके अलावा यूजर्स वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं. कोई कुत्ते की बाहुदरी की तारीफ कर रहा है तो कोई उसकी वफादारी की.
यह खबर भी पढ़ें- कोबरा के फन पर चढ़ बैठा चूहा, ना उतरने की पकड़ ली जिद, सांप का हाल तक लोग हैरान...सामने आया वीडियो