/newsnation/media/media_files/2025/07/12/viral-news-in-hindi-2025-07-12-23-29-35.jpg)
viral news in hindi Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कछुआ नदी किसाने एक चट्टान के पास बिल्कुल शांति से बैठा है. जबकि आसपास तेज पानी बह रहा होता है. इस दौरान एक सांप पानी के साथ बहता हुआ कछुए के पास पहुंचता है
viral news in hindi Photograph: (Social Media)
सोशल मीडिया पर अद्भुत और हैरान करने वाले वीडियो का जखीरा है. सोशल मीडिया पर आपको ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिसको देखकर आप अपने दांतों तले उंगली दबा लोगे. इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर लोगों का दिमाग घूम गया है. दरअसल, इस वीडियो ने लोगों को मन से कछुए को लेकर बनी धारणा ही बदल दी है. क्योंकि कछुए को एक शांत, सुस्त और शाकाहारी प्राणी के रूप में जाना जाता है, लेकिन इस वीडियो में कछुआ अपने प्रकृति से बिल्कुल उलट व्यवहार कर रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- कोबरा के फन पर चढ़ बैठा चूहा, ना उतरने की पकड़ ली जिद, सांप का हाल तक लोग हैरान...सामने आया वीडियो
दरअसल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कछुआ नदी किसाने एक चट्टान के पास बिल्कुल शांति से बैठा है. जबकि आसपास तेज पानी बह रहा होता है. इस दौरान एक सांप पानी के साथ बहता हुआ कछुए के पास पहुंचता है, जिसके देखकर कछुआ सुपर एक्टिव हो जाता है और उछलकर सांप को अपने स्ट्रॉंग जबड़े में जकड़ लेता है. कछुआ सांप को खींचता हुआ चट्टान के पास ले जाता है और उसको निगलने के बाद वहां से गायब हो जाता है. कहना का मतलब यह है कि कछुआ यहां सांप का शिकार कर लेता है. जबकि आमतौर पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं देखा जाता. लोगों को यह देखकर अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कछुआ कैसे सांप का शिकार कर सकता है.
I had no idea turtles eat snakes 😳 pic.twitter.com/95SScig6mO
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 1, 2025
इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि प्रकृति के प्राणियों में कुछ ऐसे गुण भी छिपे रहते हैं, जो कभी कभार ही सामने आते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के पेज पर शेयर किया गया है. इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स का दिमाग हिला कर रख दिया है. इस वीडियो पर हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.