New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/13/king-cobra-vs-russell-viper-2025-07-13-16-17-38.jpg)
King Cobra vs Russell Viper Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वीडियो में दुनिया के दो सबसे जहरीले सांपों (किंग कोबरा और रसैल वाइपर) के बीच जबरदस्त लड़ाई हो रही है. वीडियो में दोनों खतरनाक सांप एक-दूसरे पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं.
King Cobra vs Russell Viper Photograph: (Social Media)
King Cobra vs Russell Viper : किंग कोबरा को धरती के सबसे ज्यादा खतरनाक और जहरीले सांप की उपाधि दी गई है. हालांकि सांप ही अपने आप में मौत की निशानी मानी जाती है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में केवल 20 प्रतिशत सांप ही जहरीले हैं. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट की मानें तो दुनिया में हर पांच मिनट में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो जाती है. जहरीले सांपों के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों नेटिजंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह खबर भी पढ़ें- किंग कोबरा ने शेर की नाक में घुसा दिए अपने जहरीले दांत, जहर फैलते ही दो मिनट में ऐसा हुआ जंगल के राजा का हाल... Video वायरल
वीडियो में दुनिया के दो सबसे जहरीले सांपों (किंग कोबरा और रसैल वाइपर) के बीच जबरदस्त लड़ाई हो रही है. वीडियो में दोनों खतरनाक सांप एक-दूसरे पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि दोनों सांप एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं और रौद्र रूप लिए हुए हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई उत्सुक है कि आखिर इस लड़ाई की परिणाम निकलने क्या वाला है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक गमले के पास किंग कोबरा और रसेल वाइपर मौजूद हैं. इस बीच दोनों एक दूसरे पर हमला कर देते हैं. इस दौरान रसैल वाइपर का हमला किंग कोबरा पर भारी साबित होता है. किंग कोबरा रसैल वाइपर के हमले से बुरी तरह जख्मी हो जाता है और वहां से जान बचाकर भागने लगता है.
यह खबर भी पढ़ें- खतरनाक सांप को जिंदा चबा गया कछुआ, गोली की रफ्तार से किया अटैक, वीडियो देखने वालों का दिमाग घूमा
इसके बाद वहां मौजूद एक शख्स किंग कोबरा का रेस्क्यू करता है और उसको दूर ले जाकर छोड़ता है. दोनों जहरीले सांपों की फाइट का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर vivek_choudhary_snake_saver नाम के यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है, जो लोगों के बीच सुर्खियां बटौर रहा है.