Cricket Terms: क्रिकेट एक नियमों से घिरा खेल है, जिसे जेन्टलमैन गेम माना जाता है. बल्ले और गेंद के बीच खेले जाने वाले इस गेम को भारत में काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में फैंस इसके बारे में जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको क्रिकेट के उन 11 तरीकों के बारे में बताते हैं, जिनसे वह आउट होते हैं.
बोल्ड
जब बॉल सीधा स्टंप्स से टकराती है और बेल्स गिर जाती हैं, तो बल्लेबाज बोल्ड हो जाता है. यह सबसे क्लीन और सीधा आउट माना जाता है. मगर, यहां गौर करने वाली बात ये है कि अगर विकेट पर गेंद लगने के बाद बेल्स नहीं गिरती हैं, तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाता.
कैच आउट
अगर बल्लेबाज के बल्ले से गेंद लगकर हवा में जाती है और कोई भी फील्डर उसे बिना जमीन पर गिराए हाथों में रोकने में कामयाब होता है, तो वह कैच आउट हो जाता है. ये क्रिकेट में बल्लेबाज के आउट होने का एक आम तरीका है.
डबल हिट (Double Hit)
जब कोई बल्लेबाज एक ही गेंद को 2 बार हिट करता है, तो उसे आउट करार दिया जाता है. हालांकि, अब तक सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ है. जब इंटरनेशनल क्रिकेट में 2023 में मेन्स कॉन्टिनेंटल कप में रोमानिया के खिलाफ माल्टा के फनयान मुगल आउट हो गए. मुगल ने पुल शॉट मिस कर दिया, जिससे गेंद उनसे टकराकर पास ही जमीन पर गिर गई थी.
लेग बिफॉर द विकेट (LBW)
अगर बल्लेबाज के पैड पर गेंद लगती है और अंपायर यह मानता है कि गेंद स्टंप्स पर जा रही थी, तो बल्लेबाज LBW आउट हो सकता है. ये भी क्रिकेट में बल्लेबाजों के आउट होने का एक आम तरीका है.
हैंडल्ड द बॉल
अगर बल्लेबाज खेलते समय गेंद को हाथ से छूकर रोकता है, तो वह आउट हो सकता है. हालांकि, यह अब ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ के अंतर्गत गिना जाता है. हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली से भी ये गलती हुई थी और उन्होंने क्रीज के अंदर लौटते हुए गेंद को हाथ लगाया था. हालांकि, खुशकिस्मती ये रही कि पाकिस्तान ने विराट के खिलाफ अपील की होती, तो उन्हें आउट दिया जा सकता था.
स्टंप आउट
स्टंप आउट विकेटकीपर द्वारा किया जाने वाला आउट है. असल में, कई बार बल्लेबाज शॉट खेलने के लिए क्रीज छोड़कर आगे निकलता है और बॉल को हिट करता है. लेकिन, अगर विकेटकीपर तेजी से गेंद पकड़कर स्टंप्स उड़ा देता है, तो बल्लेबाज स्टंप आउट हो जाता है.
रन आउट
रन लेने के दौरान अगर बल्लेबाज क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाता और फील्डर बॉल को स्टंप्स पर मारकर बेल्स गिरा देता है, तो वह रन आउट हो जाता है. ये आउट होने का तरीका फील्डिंग टीम की चुस्ती-फुर्ती को दर्शाता है.
हिट विकेट
यदि बल्लेबाज का पैर या बल्ला गलती से स्टंप्स पर लग जाता है और बेल्स गिर जाती हैं, इसे हिट विकेट कहा जाता है.
ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड
अगर बल्लेबाज जानबूझकर फील्डर को बॉल पकड़ने से रोकता है या अपने शरीर या बैट से बॉल को रोकता है, तो उसे आउट दिया जा सकता है.
टाइम आउट
फॉर्मेट कोई भी हो, हर फॉर्मेट में बल्लेबाजों के मैदान पर आने का एक समय तय है. अगर किसी बल्लेबाज के आउट होने के बाद कोई नया बल्लेबाज 3 मिनट के अंदर क्रीज पर नहीं पहुंचता, तो उसे टाइम आउट करार दिया जाता है.
रिटायर्ड हर्ट (Retired Hurt)
क्रिकेट के मैदान पर कोई बल्लेबाज किसी भी तरह की चोट के कारण मैदान से बाहर चला जाता है और वापस खेलने नहीं आता, तो उसे रिटायर्ड आउट माना जाता है.
ये भी पढ़ें: IPL के एक सीजन में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 में शामिल सिर्फ एक भारतीय नाम