/newsnation/media/media_files/2025/07/10/jasprit-bumrah-2025-07-10-21-14-41.jpg)
Jasprit Bumrah Harry Brook Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लॉड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक जो इस वक्त ICC टेस्ट रैकिंग में नंबर-1 भी है, उन्हें क्लीन बोल्ड किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Jasprit Bumrah Harry Brook Photograph: (Social Media)
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉड्स में खेला जा रहा है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग 11 में वापसी हुई. बुमराह जिस तरह से हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड किया उससे उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मौजूदा वक्त में उनसे बढ़िया दुनिया में कोई और गेंदबाज नहीं है. बुमराह द्वारा ब्रूक के क्लीन बोल्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
जसप्रीत बुमराह को एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रेस्ट दिया गया था, लेकिन लॉड्स टेस्ट बुमराह ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है. हालांकि उन्होंने शुरुआती विकेट नहीं चटकाए, लेकिन हैरी ब्रूक के रूप में इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. बुमराह की गेंद हैरी ब्रूक समझ ही नहीं पाए और गेंद सीधे विकेट पर जा लगी. हैरी ब्रूक सिर्फ 11 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. बता दें कि ब्रूक इस वक्त आईसीसी नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज हैं. हालांकि बुमराह भी नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज हैं.
𝐁𝐨𝐨𝐨𝐨𝐨𝐨𝐦! 𝐁𝐫𝐨𝐨𝐤 𝐆𝐨𝐧𝐞 🥶#Bumrah’s lethal delivery sends #HarryBrook packing 🤩#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar ➡ https://t.co/H1YUOckUwK pic.twitter.com/P3Iw3Ge1f1
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 10, 2025
लॉड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिया था. एक ही ओवर में नीतीश रेड्डी ने इंग्लैंड के दोनों ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. डकेट 18 रन और जैक क्राउली 23 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जो रूट और ओली पोप के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई, लेकिन फिर रवींद्र जडेजा ने आते ही ओली पोल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. पोप 44 रन बनाकर आउट हुए. वहीं जो रूट रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. बल्लेबाजी के लिए बेन स्टोक्स आए हैं.
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ये कीर्तिमान बनाने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से गए बाहर, लॉड्स टेस्ट में टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें