IND vs ENG: जो रूट ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ये कीर्तिमान बनाने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

IND vs ENG: भारत के खिलाफ लॉड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक और इतिहास रच दिया है. वो भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

IND vs ENG: भारत के खिलाफ लॉड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक और इतिहास रच दिया है. वो भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Joe Root

Joe Root Photograph: (Social Media)

Joe Root India vs England 3rd Test: भारत के खिलाफ लॉड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज दो रूट ने इतिहास रच दिया है. दरअसल जो रूट अब भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में 45 रन बनाते ही ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.

Advertisment

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

लॉर्ड्स टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारत के खिलाफ जो रूट 59 पारियों में 2,955 रन बनाए थे. वो भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज पहले ही बन चुके थे, लेकिन अब उन्होंने भारत के खिलाफ 3000 हजार टेस्ट रन के आंकड़े को भी छू लिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ अब तक 300 से भी ज्यादा खिलाड़ी खेल चुके हैं, लेकिन किसी ने ये कारनामा नहीं किया था. अब जो रूट सभी को काफी पीछो छोड़ भारत के खिलाफ 3,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिंकी पोटिंग दूसरे नंबर पर हैं. पोटिंग ने भारतीय टीम के खिलाफ 2555 रन बनाए हैं. वहीं इंग्लैंड के ही एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 2431 रन बनाए हैं. जबकि 2356 रन के साथ स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में वेस्ट इंडीज के क्लाइव लॉयड भी शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट करियर में भारत के खिलाफ 2,344 रन बनाए थे और वो पांचवे नंबर पर हैं.

जो रूट - 3000+ रन
रिकी पोंटिंग - 2,555 रन
एलिस्टर कुक - 2,431 रन
स्टीव स्मिथ - 2,356 रन
क्लाइव लॉयड - 2,344 रन

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से गए बाहर, लॉड्स टेस्ट में टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें

यह भी पढ़ें:  किस गेंदबाज ने बनवाया था 'लॉर्ड्स' का ऐतिहासिक मैदान? जहां लिखे जाते हैं क्रिकेट के सभी नियम

joe-root Lord's Test जो रूट ind vs eng lords test india-vs-england ind-vs-eng sports news in hindi
Advertisment