IND vs ENG: ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से गए बाहर, लॉड्स टेस्ट में टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें

IND vs ENG: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

IND vs ENG: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant Injury Update (Social Media)

Rishabh Pant India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. आज मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, क्योंकि भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं और मैदान से बाहर चले गए हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के लिए बुलाया गया है. पंत की उंगली में चोट लगी है. ऐसे में पंत का चोटिल होने से टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है.

Advertisment

Rishabh Pant हुए चोटिल

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार शतक लगाया था. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी पंत ने तूफानी बल्लेबाजी की थी. ऐसे में तीसरे टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सेशन में ही पंत का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. इससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Nitish Kumar Reddy ने एक ही ओवर में इंग्लैंड को दिए 2 झटके

लॉड्स टेस्ट की बार करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 112 रन बना लिया है. नीतीश कुमार रड्डी ने एक ही ओवर में इंग्लैंड को 2 झटके दिए. रेड्डी ने इंग्लैंड के दोनों ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. डकेट 18 रन और जैक क्राउली 23 रन बनाकर आउट हुए. वहीं जो रूट और ओली पोल इंग्लैंड की पारी को अच्छे से आगे बढ़ा रहे हैं.

अपडेट जारी है...

लॉड्स टेस्ट के लिए भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग 11:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.

यह भी पढ़ें:  किस गेंदबाज ने बनवाया था 'लॉर्ड्स' का ऐतिहासिक मैदान? जहां लिखे जाते हैं क्रिकेट के सभी नियम

यह भी पढ़ें:  'इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल होने वाला है' पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को बताया जीत का दावेदार

ind vs eng lords test Rishabh Pant rishabh pant injury update ऋषभ पंत Lord's Test india-vs-england ind-vs-eng sports news in hindi
Advertisment