/newsnation/media/media_files/2025/07/10/team-india-2025-07-10-11-23-09.jpg)
'इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल होने वाला है' पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को बताया जीत का दावेदार Photograph: (X)
भारत और इंग्लैंड 10 जुलाई से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी. जिसका आयोजन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर किया जाएगा. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में आगामी मुकाबला और भी रोचक होगा.
जहां दोनों टीमें श्रृंखला में बढ़त बनाने का पूरा प्रयास करेंगी. इस मैच से पहले पूर्व इंग्लिश बैटर केविन पीटरसन ने बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के मुकाबले भारत जीत की दावेदार होगी.
केविन पीटरसन का चौंकाने वाला बयान
पिछले दिनों इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन युवराज सिंह द्वारा आयोजित यूवीकैन फाउंडेशन के एक खास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. जहां वह मीडिया से भी मुखातिब हुए. इस दौरान पीटरसन से लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर सवाल किया गया.
इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल रहेगा. उनका ये कहना था कि इस मैदान पर विपक्षी टीम अक्सर मेजबानों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती है. ऐसा वो ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करवाने के लिए भी करते हैं. ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रह सकता है.
ये भी पढ़ें: इटली ने क्रिकेट में लहराया परचम, अपने से मजबूत टीम को दी शिकस्त, विश्व कप में क्वालीफाई करने के करीब
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कही ये बात
"मुझे पता है कि सीरीज 1-1 से बराबर है और मुझे पता है कि लॉर्ड्स में एक शानदार टेस्ट मैच होगा. यह हमेशा से होता आया है. इंग्लैंड के लिए समस्या यह है कि जब भी मैं खेला हूं या जब भी हम खेले हैं, तो विपक्षी टीम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है. क्योंकि लॉर्ड्स इतना ऐतिहासिक मैदान है कि यहां खेलने पर हर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है.
"हमने ऑस्ट्रेलिया, भारत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला है. वे हमेशा यहां आए हैं और उन्होंने हमेशा बेहतर खेल दिखाया है. ऐसा वो ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करवाने के लिए भी करते हैं. इसलिए इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल होने वाला है".
यहां देख सकते हैं वीडियो
"It's going to be very hard for England" 🏴
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 9, 2025
Kevin Pietersen looks ahead to the third Test between England and India at Lord's 👀 pic.twitter.com/BUm3tkMFJv
ये भी पढ़ें: गेंदबाजी या बल्लेबाजी, लॉर्ड्स में टॉस जीतकर क्या चुनेंगे बेन स्टोक्स? इंग्लैंड के कप्तान ने किया खुलासा