गेंदबाजी या बल्लेबाजी, लॉर्ड्स में टॉस जीतकर क्या चुनेंगे बेन स्टोक्स? इंग्लैंड के कप्तान ने किया खुलासा

भारत और इंग्लैंड तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेलने उतरेगी. इस मैच में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनेंगे या बल्लेबाजी, उन्होंने इसका खुलासा किया.

भारत और इंग्लैंड तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेलने उतरेगी. इस मैच में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनेंगे या बल्लेबाजी, उन्होंने इसका खुलासा किया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ben Stokes reveals what will he choose after winning toss in Lord's test against india

गेंदबाजी या बल्लेबाजी, लॉर्ड्स में टॉस जीतकर क्या चुनेंगे बेन स्टोक्स? इंग्लैंड के कप्तान ने किया खुलासा Photograph: (X)

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. इसको लेकर प्रेस कांफ्रेंस में उनसे सवाल भी पूछा गया. जिसके जवाब में स्टोक्स ने कहा कि ऐसा कुछ फिक्स नहीं है. उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में वह क्या फैसला लेंगे. 

Advertisment

बेन स्टोक्स ने टॉस को लेकर कही ये बात

बेन स्टोक्स और ब्रेंडम मैकुलम की इंग्लैंड टीम का टेस्ट में एक पैटर्न देखने को मिला है. जब भी वह अपने घर में कोई टेस्ट मैच खेलते हैं, तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. पिछले 12 मैचों में से 10 बार स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद चेज करने का फैसला किया. बीते दिन जब वह प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे, तब उनसे पूछा गया, "क्या ये इंग्लैंड की पसंद है या कोई खास तरह की रणनीति?"

इसके जवाब में स्टोक्स ने बताया कि यह परिस्थितियों के आधार पर निर्भर करता है. 34 वर्षीय क्रिकेटर ने यह भी कहा कि अगर लॉर्ड्स में धूप खिली रहती है, तो जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. 

ये भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग में इस भारतीय खिलाड़ी का जलवा, नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा, टॉप 10 में भारत के इकलौते

इंग्लैंड के कप्तान ने दिया ये बयान

"हम इस मामले में अपने ही तरीकों पर अड़े नहीं हैं. मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं. यह पहले से तय था. हमने एजबेस्टन में पहले गेंदबाज़ी की क्योंकि वहां मौसम ठीक था. लेकिन जल्द ही सब बदल गया. बादल छंट गए और सूरज निकल आया. मैं मौसम विभाग का अधिकारी नहीं हूं., इसलिए मैं नहीं बता सकता कि सुबह 10:30 बजे के बाद क्या होगा".

"इस हफ़्ते लॉर्ड्स में काफ़ी गर्मी पड़ने वाली है. अगर ऐसा हुआ और धूप तेज़ निकली, तो मुझे लगता है कि जो भी टॉस जीतेगा, वो भी यही करेगा".

"हमें चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने में सफलता मिली है, इसका मतलब यह नहीं कि यह हमारी प्राथमिकता है. अगर हम टॉस जीतते हैं, तो हर बार गेंदबाज़ी करना हमारी रणनीति नहीं है. ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे कहा जा सके कि हम अपनी रणनीति पर अड़े हुए हैं, लेकिन चूंकि हमें टेस्ट मैच में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति में आने की अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है, इसलिए मुझे लगता है कि अगर सुबह के समय गेंदबाज़ों के लिए थोड़ी अनुकूल परिस्थितियां होती हैं, तो हम मानसिक रूप से ऐसा करने की कोशिश कर सकते हैंं".

 

ये भी पढ़ें: भारत की बेटियों ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चटाई धूल, 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा

ind-vs-eng ben-stokes Ind vs Eng 3rd test eng vs ind Lords India-England india england 3rd test ben stokes statement Ben Stokes Toss
      
Advertisment