मैनचेस्टर में बीते 9 जुलाई को इंडिया वूमेन और इंग्लैंड वूमेन के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के तहत चौथा मुकाबला खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीत लिया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम की गेंदबाजी काफी कमाल की रही.
जिसकी बदौलत वह इंग्लिश टीम को एक साधारण से स्कोर पर समेटने में सफल रही. जीत के साथ मेहमान टीम 3-1 से श्रृंखला में आगे हो गई है. आखिरी टी20 मैच अब महज औपचारिकता से भरा होगा.
भारत ने इंग्लैंड को चटाई धूल
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 126 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से ओपनर सोफी डंकली ने 19 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली. भारत की गेंदबाजी पर नजर डालें तो राधा यादव ने 4 ओवर के अपने स्पेल में महज 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
उनके अलावा श्री चरणी के खाते में भी दो विकेट आए. 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई इंडियन टीम को स्मृति मंधाना (32) और शेफाली वर्मा (31) ने शानदार शुरुआत दी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 25 बॉल पर 26 रनों का योगदान दिया. वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारतीय टीम ने 3 ओवर रहते 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉड्स में इतिहास रचने के बेहद करीब ऋषभ पंत, ये काम करते ही सहवाग और रोहित को छोड़ देंगे पीछे
3-1 से सीरीज में हुई आगे
चौथे टी20 में लाजवाब गेंदबाजी करने वाली राधा यादव को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस जीत के साथ भारतीय वीमेंस टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की बढ़त बना ली. सीरीज पर इस टीम का कब्जा हो चुका है.
ऐसे में आखिरी टी20 मैच महज औपचारिकता मात्र ही होगा. दोनों टीमें 12 जुलाई को आखिरी टी20 मुकाबले खेलने उतरेगी. बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन इस मैच की मेजबानी करेगा. जिसके बाद दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया? ऋषभ पंत के जवाब से इंग्लैंड की बढ़ गई होगी टेंशन